Elon Musk Twitter Deal: बैंक लोन और निवेशकों की मदद, इस तरह मस्क ने जुटाया ट्विटर डील के लिए फंड
Elon Musk Twitter Deal मस्क ट्विटर डील को फंड करने के लिए अपनी निजी संपत्ति के साथ-साथ दुनिया भर से बड़े निवेशकों और बैंकों का सहारा ले रहे हैं। इसमें ओरेकल सॉफ्टवेयर के सह-संस्थापक लैरी एलिसन से लेकर सऊदी अरब के प्रिंस अलवलीद बिन तलाल का नाम शामिल है।
By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Fri, 28 Oct 2022 12:17 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। एलन मस्क की ओर से सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी ट्विटर का अधिग्रहण कर लिया गया है। एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए अपनी निजी संपत्ति, इन्वेस्टमेंट फंड बैंक लोन और कई निवेशकों का सहारा लिया है।
अमेरिकी मीडिया के मुताबिक इस डील में होने वाले पूरे वित्तीय लेनदेन की रूपरेखा को मस्क की ओर से स्वीकृति दे गई है। ट्विटर में मस्क के साथ कई और बड़े निवेशक भी निवेश करने जा रहे हैं।
ट्विटर डील के लिए बड़ी राशि खर्च करेंगे मस्क
44 बिलियन डॉलर की ट्विटर डील की शुरुआत में मस्क ने अपनी निजी संपत्ति से 15 बिलियन डॉलर से अधिक खर्च नहीं करने का फैसला किया था। करीब 12.5 बिलियन डॉलर की राशि टेस्ला के शेयर गिरवी रख लोन के जरिए जुटाने वाले थे, लेकिन मस्क ने जल्द ट्विटर डील को इस प्रकार फंड करने के विचार को छोड़ दिया।
फिर उन्होंने दो किस्तों में अप्रैल और अगस्त में करीब 15.5 बिलियन डॉलर के शेयर बेचे थे। इस तरह मस्क अपनी ओर से 44 बिलियन डॉलर की ट्विटर डील के लिए अपनी निजी संपत्ति को मिलाकर 27 बिलियन डॉलर नकद चुका रहे हैं। बता दें, मस्क अप्रैल में पहले ही ट्विटर के 9.6 प्रतिशत शेयर खरीद चुके हैं।