Twitter का नया लोगो X कंपनी के हेडक्वार्टर पर लगाना एलन मस्क के लिए बना चुनौती, ये है वजह
Twitter New Logo ट्विटर का नया लोगो एक्स की सुरक्षा को लेकर सैन फ्रांसिस्को की सरकारी एजेंसियों की ओर से जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि लोगो के डिजाइन और सुरक्षा को लेकर पहले अनुमति लेनी होगी। मस्क ने हाल ही में ट्विटर का लोगो बदलकर एक्स कर दिया है। ( फोटो - जागरण फाइल)
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sat, 29 Jul 2023 01:44 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने अपनी सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर का नाम बदलकर एक्स कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी का लोगो भी अब ब्लू वर्ड से हटाकर एक्स कर दिया गया है। सोशल मीडिया कंपनी अपने सैन फ्रांसिस्को स्थित मुख्यालय पर ट्विटर की जगह एक्स लोगो स्थापित करना चाहती है। लेकिन इसे लेकर कंपनी को कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने इस लोगों की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि कंपनी की योजना लोगो को बदलने की है। इस कारण लोगो के डिजाइन और सुरक्षा को लेकर पहले अनुमति लेनी होगी।
लोगो बदलने के लिए अनुमति लेनी होगी
डिपार्टमेंट ऑफ बिल्डिंग इंस्पेक्शन के प्रवक्ता की ओर से कहा गया कि किसी भी प्रकार के लोगो और चिन्हों को बदलने के लिए अनुमति लेने की आवश्यकता होती है, जिससे कि बिल्डिंग की ऐतिहासिकता बनी रहे। साथ ही सुरक्षा भी उसमें जुड़ी हो।
एलन मस्क ने ट्विटर का नाम बदला
एलन मस्क की ओर से पिछले साल अक्टूबर में 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदा गया था। उसके बाद से एलन मस्क ट्विटर में लगातार बदलाव कर रहे हैं। हाल ही में उनकी ओर से ट्विटर का नाम बदल एक्स कर गया है।
इस बदलाव पर ट्विटर की सीईओ लिंडा याकारिनो ने ट्वीट कर कहा था कि एक्स ऑडियो, वीडियो, मैसेजिंग और पेमेंट/ बैंकिंग का भविष्य होने वाला है। यह गुड्स, सर्विसेज और आईडिया के लिए ग्लोबल मार्केट प्लेस तैयार करेगा।
X is the future state of unlimited interactivity – centered in audio, video, messaging, payments/banking – creating a global marketplace for ideas, goods, services, and opportunities. Powered by AI, X will connect us all in ways we’re just beginning to imagine.
— Linda Yaccarino (@lindayacc) July 23, 2023