सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर का आइपीओ लांच
न्यूयॉर्क। सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर ने अपने बहुप्रतीक्षित आइपीओ की कीमत 26 डॉलर [1,627 रुपये] प्रति शेयर तय की है। न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज में गुरुवार से कंपनी के शेयरों में कारोबार शुरु किया गया। इस आइपीओ कीमत पर सैन फ्रांसिस्को स्थित यह कंपनी 1.
By Edited By: Updated: Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)
न्यूयॉर्क। सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर ने अपने बहुप्रतीक्षित आइपीओ की कीमत 26 डॉलर [1,627 रुपये] प्रति शेयर तय की है। न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज में गुरुवार से कंपनी के शेयरों में कारोबार शुरु किया गया। इस आइपीओ कीमत पर सैन फ्रांसिस्को स्थित यह कंपनी 1.8 अरब डॉलर [113 अरब रुपये] की रकम जुटाएगी।
ट्विटर ने आइपीओ के तहत कुल सात करोड़ शेयर बिक्री के लिए पेश किए हैं। कंपनी ने स्थापना से लेकर अब तक सात साल की अवधि में कभी मुनाफा नहीं कमाया है। शुरुआत में कंपनी ने आइपीओ कीमत 17-20 डॉलर प्रति शेयर तय किया था। लेकिन बाद में इस कीमत को बढ़ाया गया है। कंपनी ने इस वृद्धि की घोषणा गुरुवार को की। वर्ष 2012 में आए फेसबुक आइपीओ के बाद से दुनियाभर के निवेशकों की नजरें ट्विटर पर टिकी हुई थीं। हालांकि, ट्विटर ने फेसबुक की तरह भारी-भरकम कीमत और शोरशराबा कर आइपीओ लॉन्च नहीं किया है। ट्विटर की कुल प्राइस वैल्यू करीब 1,12,608 करोड़ रुपये [18 बिलियन डॉलर] आंकी गई है। इस सोशल नेटवर्किंग साइट ने फेसबुक के आइपीओ में आड़े आई समस्याओं से बचने के लिए नैस्डैक के बजाय न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज को चुना है। फेसबुक आइपीओ तकनीकी समस्याओं में फंस गया था। इसके बाद सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन ने नैस्डैक पर एक करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया था। बुधवार को बार्कलेज कैपिटल ने घोषणा की थी कि उसे ट्विटर ने आइपीओ प्रबंधन का मौका दिया है। विशेषज्ञों ने बताया कि एक साल के अंदर शेयर की कीमत 54 डॉलर तक पहुंच सकती है। ट्विटर के करीब 23 करोड़ उपभोक्ता हैं।