Twitter ने भारतीय प्रतिद्वंदी koo का अकाउंट किया सस्पेंड, इससे पहले कई पत्रकारों के हैंडल पर लगाया था बैन
Elon Musk की ओर से 44 बिलियन डॉलर में Twitter का अधिग्रहण किए जाने के बाद से कई बड़े बदलाव देखे जा रहे हैं। अब सोशल मीडिया द्वारा अपने भारतीय प्रतिद्वंदी koo का अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है।
By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Sat, 17 Dec 2022 09:47 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर की ओर से भारतीय माइक्रो ब्लॉग्गिंग वेबसाइट और ऐप कू के आकउंट को सस्पेंड कर दिया है। कू ने पिछले कुछ समय में लोगों के बीच ट्विटर के विकल्प के रूप में अपनी जगह बनाई है।
बता दें, ट्विटर की ओर से कू के अकाउंट @kooeminence को शुक्रवार को सस्पेंड किया गया है। यह ऐसे समय पर किया गया है, जब हाल कंपनी की ओर से न्यूयॉर्क टाइम्स, सीएनएन और वाशिंगटन पोस्ट के कुछ पत्रकारों के अकाउंट्स सस्पेंड किए गए हैं।
ट्विटर की ओर से कंपनी का अकाउंट सस्पेंड किए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कू के सह-संस्थापक मयंक बिदावतका ने कहा कि इससे पहले मास्टोडन के आकउंट पर प्रतिबंध लगा दिया गया। अब कू के प्रतिष्ठित हैंडल को बैन कर दिया गया है। मेरा मतलब गंभीरता से है और इस व्यक्ति को कितना नियंत्रण चाहिए। बता दें, मास्टोडन भी एक ट्विटर का प्रतिद्वंदी है।