Twitter Blue सोमवार को होगा रीलॉन्च, अब यूजर्स को चुकाने होंगे इतने डॉलर
Twitter Blue सर्विस का सोमवार से एक बार फिर यूजर्स सब्सक्रिप्शन ले पाएंगे। कंपनी की ओर से बताया गया कि ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेने के बाद कई प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे। हालांकि इस बार सब्सक्रिप्शन चार्जिस में इजाफा किया गया है।
By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Sun, 11 Dec 2022 08:43 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। ट्विटर एक बार फिर अपनी पेड प्रीमियम वेरिफाइड सर्विस 'ट्विटर ब्लू' को लॉन्च करने वाला है। ये सर्विस सोमवार को ट्विटर के सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी। बता दें, पिछले महीने फर्जी अकाउंट्स की समस्या के चलते इसे बंद कर दिया था।
दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी की ओर से शनिवार को कहा गया कि यूजर्स सोमवार से अपने अकाउंट पर ब्लू टिक के लिए ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन खरीद सकते हैं। इसके कई और स्पेशल फीचर्स भी मिलेंगे।
बता दें, मस्क की ओर से ट्विटर के अधिग्रहण से पहले ब्लू टिक केवल कंपनियों, सरकारी संस्थाओं, प्रसिद्ध लोगों और पत्रकारों को ही दिया जाता था, लेकिन मस्क ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदने के बाद ट्विटर ब्लू नाम से इसे पेड कर दिया था और कोई भी व्यक्ति केवल 8 डॉलर देकर पेड ब्लू टिक ले सकता था।
पिछले महीने ट्विटर ब्लू की लॉन्चिंग के बाद प्रसिद्ध लोगों, कंपनियों और पत्रकारों के नाम से बड़े पैमाने पर दुनियाभर में फर्जी अकाउंट बनाने की खबरें आई थीं। वहीं, अमेरिका में एक फार्मा कंपनी का फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाकर किसी व्यक्ति की ओर से फर्जी ट्वीट कर दिया गया था, जिससे कंपनी को नुकसान हुआ था। इसके बाद ट्विटर की ओर से इस सर्विस पर रोक लगा दी गई थी।