Aadhaar Card में पता अपडेट कराने की यह सुविधा UIDAI ने की बंद, किरायेदारों की बढ़ी परेशानी
Aadhaar Card जारी करने वाले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने एक महत्वपूर्ण सेवा को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया है। दरअसल प्राधिकरण ने Address Validation Letter के जरिए आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट कराने की सुविधा को बंद कर दिया है।
By Ankit KumarEdited By: Updated: Sun, 04 Jul 2021 08:00 AM (IST)
नई दिल्ली, अंकित कुमार। Aadhaar Card जारी करने वाले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने एक महत्वपूर्ण सेवा को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया है। दरअसल, प्राधिकरण ने Address Validation Letter के जरिए आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट कराने की सुविधा को बंद कर दिया है। इस सुविधा के इस्तेमाल के जरिए ऐसे आधार कार्ड होल्डर अपने एड्रेस को अपडेट करा पाते थे, जिनके पास उस पते का कोई वैध एड्रेस प्रूफ नहीं होता था। यह काफी महत्वपूर्ण सर्विस थी, क्योंकि आज के समय समय में Aadhaar किसी भी व्यक्ति के लिए सबसे अहम दस्तावेजों में से एक है। इस डॉक्युमेंट के जरिए आप अपना बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं, नया सिम कार्ड ले सकते हैं। इसलिए Aadhaar Card में एड्रेस सहित अन्य विवरण का अपडेटेड होना काफी महत्वपूर्ण होता है।
UIDAI की वेबसाइट से हट गया है यह ऑप्शनभारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी UIDAI आधार कार्ड होल्डर्स को उनके Aadhaar Card को अपडेट करने की सुविधा उपलब्ध कराता है। हालांकि, अभी वेबसाइट से Address Validation Letter का ऑप्शन हटा लिया गया है। इस बाबत 'दैनिक जागरण' ने जब ट्विटर के जरिए UIDAI से सम्पर्क किया तो प्राधिकरण ने कहा, ''प्रिय रेजिडेंट, एड्रेस वैलिडेशन लेटर की सुविधा को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है। आप अन्य वैलिड एड्रेस प्रूफ के इस लिस्ट (https://uidai.gov.in/images/commdoc/valid_documents_list.pdf) में से किसी भी एक एड्रेस प्रूफ के जरिए अपना एड्रेस अपडेट करा सकते हैं।''
इस जवाब में UIDAI ने वैध दस्तावेजों की एक सूची दी है, जिसके जरिए Aadhaar Card में एड्रेस को अपडेट कराया जा सकता है।UIDAI का ट्विटर पर जवाब
अब इन डॉक्यूमेंट्स के जरिए अपडेट कराया जा सकता है एड्रेस1. पासपोर्ट2. बैंक स्टेटमेंट/ पासबुक
3. पोस्ट ऑफिस अकाउंट स्टेटमेंट/ पासबुक4. राशन कार्ड5. वोटर आईडी6. ड्राइविंग लाइसेंस7. गवर्नमेंट फोटो आईडी कार्ड/ किसी पीएसयू द्वारा जारी सर्विस फोटो आइडेंटिटी कार्ड8. बिजली का बिल (तीन माह से ज्यादा पुराना नहीं)9. पानी का बिल (तीन माह से ज्यादा पुराना नहीं)10. टेलीफोन लैंडलाइन बिल (तीन माह से ज्यादा पुराना नहीं)11. प्रोपर्टी टैक्स रिसीट (एक साल से ज्यादा पहले का नहीं)
12. क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट (तीन माह से ज्यादा पुराना नहीं)13. इंश्योरेंस पॉलिसी14. बैंक के लेटरहेड पर जारी पत्र (फोटो सहित)15. रजिस्टर्ड कंपनी के लेटरहेड पर जारी पत्र (फोटो सहित)इनके अलावा आप नरेगा जॉब कार्ड, हथियार के लाइसेंस, पेंशनर कार्ड, फ्रीडम फाइटर कार्ड, किसान पासबुक, CGHS/ECHS Card के जरिए भी आप Aadhaar Card में एड्रेस अपडेट करा सकते हैं।
Aadhaar Card में Address को ऑनलाइन अपडेट कराया जा सकता है। यह प्रॉसेस काफी सरल है।