Move to Jagran APP

इस बैंक ने अपने करोड़ों ग्राहकों को दी बड़ी खुशखबरी, Fixed Deposit पर मिलेगा अब ज्यादा ब्याज

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक हैं तो खुश हो जाइए। बैंक ने अपने करोड़ों ग्राहकों को एक बड़ा तोहफा दे दिया है। जी हां यूनियन बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी (FD) पर ब्याज की दरों को रिवाइज कर दिया है। अब ग्राहकों को 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी (FD) पर पहले से ज्यादा ब्याज ऑफर किया जा रहा है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Sun, 02 Jun 2024 12:28 PM (IST)
Hero Image
इस बैंक ने अपने करोड़ों ग्राहकों को दी बड़ी खुशखबरी, FD पर मिलेगा अब ज्यादा ब्याज
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक हैं तो खुश हो जाइए। बैंक ने अपने करोड़ों ग्राहकों को एक बड़ा तोहफा दे दिया है। जी हां, यूनियन बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी (FD) पर ब्याज की दरों को रिवाइज कर दिया है।

अब ग्राहकों को 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी (FD) पर पहले से ज्यादा ब्याज ऑफर किया जा रहा है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने एफडी पर नई ब्याज दरें 1 जून से लागू कर दी हैं।

7-45 दिन की एफडी पर ब्याज दर

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, 7-45 दिन की एफडी पर ब्याज की नई दर 3.50 प्रतिशत हो गई है।

  • वहीं, 46-90 दिन की अवधि के लिए एफडी पर ब्याज की दर 4.50 प्रतिशत होगी।
  • इसी तरह, 91-120 दिन की एफडी पर ब्याज की नई दर 4.80 प्रतिशत हो गई है।
  • 121-180 दिन की अवधि के लिए एफडी पर ब्याज की दर 4.90 प्रतिशत होगी।

  • लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, 400 Days- 2 year, > 2 year -998 days, >1000 days - 3 Years, 3 years, > 3 Year -5 years, >5 Years - 10 Years अवधि के लिए ब्याज की दर 6.50 प्रतिशत होगी।
  • ग्राहक 999 दिन की एफडी करवाते हैं तो उन्हें 6.40 प्रतिशत की दर से ब्याज ऑफर किया जाएगा।
  • एक साल की एफडी करवाने पर ब्याज की दर 6.75 प्रतिशत होगी।
ये भी पढ़ेंः SBI VS HDFC Bank: सीनियर सिटीजन के लिए FD पर कौन-सा बैंक देगा ज्यादा मुनाफा, यहां समझें अपने फायदे की बात

सबसे ज्यादा ब्याज दर कितनी होगी

यूनियन बैंक के ग्राहक 399 दिन की एफडी करवाते हैं तो उन्हें 7.25 प्रतिशत की दर से ब्याज ऑफर किया जाएगा। एफडी पर नई ब्याज दर को लेकर ज्यादा जानकारी के लिए बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं।