Uniparts India IPO में पैसा लगाने का आखिरी दिन, मिल चुका है अब तक इतना सब्सक्रिप्शन
Uniparts India के आईपीओ को निवेशकों से ठीकठाक रिस्पांस मिलता नजर आ रहा है। गुरुवार तक आईपीओ दो गुना सब्सक्राइब हुआ था। यूनिपार्ट्स इंडिया का पूरा आईपीओ ऑफर फॉर सेल है। इसका प्राइस बैंड 548-577 रुपये तय किया गया है।
By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Fri, 02 Dec 2022 11:41 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। इंजीनियरिंग सिस्टम और सॉल्यूशन बनाने वाली कंपनी यूनिपार्ट्स इंडिया के आईपीओ में पैसा लगाने का शुक्रवार को आखिरी दिन है। अब तक यूनिपार्ट्स इंडिया के आईपीओ को निवेशकों की ओर से ठीकठाक रिस्पांस मिलता नजर आ रहा है। गुरुवार तक आईपीओ दो गुना सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ 30 नवंबर को आम निवेशकों के लिए खुला था।
आज ही शुरू करें अपना शेयर मार्केट का सफर, विजिट करें- https://bit.ly/3n7jRhX
OFS है Uniparts India का IPO
कंपनी की योजना आईपीओ के जरिए 836 करोड़ रुपये जुटाने की है। कंपनी की ओर से आईपीओ का प्राइस बैंड 548-577 रुपये तय किया गया है। ये पूरा आईपीओ ऑफर फॉर सेल (OFS) है। इसका मतलब यह है कि इस आईपीओ में शेयर निवेशकों और मौजूदा प्रवर्तकों की ओर से बेचे जा रहे हैं।
आईपीओ के ड्राफ्ट के मुताबिक बात करें, तो 1.44 करोड़ से अधिक शेयर प्रवर्तकों और मौजूदा निवेशकों द्वारा बेचे जा रहे हैं। आईपीओ में शेयर बेचने वाले प्रमोटर्स में करण सोनी 2018 सीजी-एनजी नेवादा ट्रस्ट, मेहर सोनी 2018 सीजी-एनजी नेवादा ट्रस्ट, और पामेला सोनी का नाम शामिल हैं। वहीं, इस आईपीओ के जरिए अशोका इंवेस्टमेंट होल्डिंग्स एंड अंबादेवी मॉरीशस होल्डिंग 93 लाख शेयर बेचकर कंपनी से बाहर निकल रहे हैं।