Move to Jagran APP

साल के आखिरी हफ्ते में निवेशकों के लिए खुल रहे हैं इन कंपनियों के आईपीओ, जानिए प्राइस बैंड से लेकर बाकी सारी डिटेल्स

Upcoming IPO 2023 में शेयर मार्केट में कई बड़ी कंपनियों के साथ एसएमई कंपनी के शेयर भी बाजार में लिस्ट हुए है। 2023 के आखिरी हफ्ते में भी आईपीओ का सिलसिला जारी रहेगा। इस हफ्ते भी 6 एसएमई कंपनियों का आईपीओ शेयर बाजार में लिस्ट होगा। इसके साथ ही कई कंपनी के शेयर बाजार में सूचीबद्ध होंगे। पढ़िए पूरी खबर..

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Mon, 25 Dec 2023 01:32 PM (IST)
Hero Image
इस हफ्ते खुल रहे हैं इन कंपनियों के आईपीओ

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली।  2023 का आखिरी हफ्ता कारोबार के लिए काफी छोटा है, लेकिन यह हफ्ता पूरी तरह से बिजी रहने वाला है। इस हफ्ते कई आईपीओ (IPO) निवेशकों के लिए खुलने वाला है। इसी के साथ कई कंपनी के शेयर स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने वाले हैं। ऐसे में अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपको जरूर चेक करना चाहिए कि इस हफ्ते कौन-से कंपनी के आईपीओ बाजार में खुलने वाले हैं और किस कंपनी के स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो रहे हैं।

एआईके पाइप्स और पॉलिमर

26 दिसंबर 2023 को एआईके पाइप्स और पॉलिमर (AIK Pipes and Polymers) का आईपीओ निवेशकों के लिए खुल रहे हैं। यह आईपीओ 28 दिसंबर 2023 (गुरुवार) को बंद हो जाएगा। कंपनी इस आईपीओ में 15 करोड़ फ्रेश इश्यू जारी करेगी। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 89 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

आकांक्षा पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर

आकांक्षा पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर (Akanksha Power and Infrastructure) भी निवेशकों के लिए अपना आईपीओ 27 दिसंबर 2023 (बुधवार) को निवेशकों के लिए लॉन्च कर रहा है। कंपनी इस आईपीओ के जरिये 27.49 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। आपको बता दें कि कंपनी का आईपीओ 29 दिसंबर 2023 को बंद हो जाएगा। इस आईपीओ में कंपनी 49.98 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। कंपनी ने इस आईपीओ का प्राइस बैंड 52 रुपये से 55 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

एचआरएच नेक्स्ट सर्विस

एचआरएच नेक्स्ट सर्विस (HRH Next Services) अपना एसएमई आईपीओ निवेशकों के लिए बुधवार 27 दिसंबर 2023 को लॉन्च कर रहा है। यह आईपीओ 29 दिसंबर 2023 तक खुला रहेगा। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 36 रुपये प्रति शेयर है। इसकी फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी इस आईपीओ में 9.57 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी जारी करेगी।

यह भी पढ़ें- Christmas 2023: Secret Santa बन कर अपनों को दें खुशी, ये टॉप फाइनेंशियल गिफ्ट देंगे पक्की सिक्योरिटी

मनोज सिरेमिक

मनोज सिरेमिक (Manoj Ceramic) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 27 दिसंबर 2023 (बुधवार) को खुलेगा और 29 दिसंबर 2023 (शुक्रवार) को बंद हो जाएगा। इस आईपीओ में कंपनी 14.47 रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगी। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 62 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

श्री बालाजी वाल्व कॉम्पोनेंट

श्री बालाजी वाल्व कॉम्पोनेंट (Shri Balaji Valve Components) का आईपीओ 27 दिसंबर 2023 को खुलेगा और 29 दिसंबर 2023 को बंद हो जाएगा। कंपनी इस आईपीओ में 21,60 करोड़ रुपये का फ्रेश शेयर जारी करेगी। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 95 रुपये से 100 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है।

के सी एनर्जी एंड इंफ्रा

के सी एनर्जी एंड इंफ्रा (Kay Cee Energy & Infra) का आईपीओ 28 दिसंबर 2023 को निवेशकों के लिए खुलेगा और 2 जनवरी 2024 को बंद हो जाएगा। कंपनी इस आईपीओ में 15.93 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगी। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 51 रुपये से 54 रुपये प्रति स्टॉक निर्धारित किया गया है।

इस हफ्ते ये स्टॉक होंगे सूचीबद्ध

इस हफ्ते 10 कंपनी के स्टॉक बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने वाले हैं। विश्लेषकों का अनुमान है कि इनमें से कुछ कंपनियों के शेयर प्रीमियम के साथ लिस्ट होंगे।

कंपनी     लिस्टिंग तारीख
सहारा मैरीटाइम 26 दिसंबर 2023
सूरज एस्टेट डेवलपर्स 26 दिसंबर 2023
मोतीसंस ज्वैलर्स 26 दिसंबर 2023
इलेक्ट्रो फोर्स (भारत) 26 दिसंबर 2023
मुथूट माइक्रोफिन 26 दिसंबर 2023
शांति स्पिनटेक्स 27 दिसंबर 2023
क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग 27 दिसंबर 2023
आरबीजेड ज्वैलर्स 27 दिसंबर 2023
हैप्पी फोर्जिंग 27 दिसंबर 2023
आजाद इंजीनियरिंग   28 दिसंबर 2023

यह भी पढ़ें- New Rule From 1 January 2024: SIM Card से लेकर Demat Account तक बदल जाएंगे ये नियम, जानिए आपकी जेब पर कैसे पड़ेगा असर