Move to Jagran APP

Upcoming IPO August: अगले महीने खुलेंगे फार्मा से लेकर NBFC कंपनी के आईपीओ, देखें पूरी लिस्ट

Upcoming IPO August 2023 जुलाई के महीने में कई आईपीओ की बंपर लिस्टिंग के बाद अगस्त में एसबीएफसी फाइनेंस कॉनकॉर्ड बायोटेक ओरियाना पावर और विंसिस आईटी कंपनी का आईपीओ खुलने जा रहा है। ओरियाना पावर और विंसिस आईटी कंपनी का आईपीओ एक अगस्त को खुल जाएगा जबकि एसबीएफसी फाइनेंस और कॉनकॉर्ड बायोटेक का आईपीओ 3 अगस्त को खुलेगा। (जागरण फाइल फोटो)

By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sun, 30 Jul 2023 10:43 PM (IST)
Hero Image
अगस्त में कई कंपनियों के आईपीओ खुलने जा रहे हैं।
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय शेयर बाजार में पिछले कुछ समय में सेंको गोल्ड, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक और न्यूवेब टेक्नोलॉजीज जैसे कुछ सफल आईपीओ देखने को मिले हैं, जिन्होंने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया। अगले महीने भी कई मेनबोर्ड और एसएमई आईपीओ खुलने जा रहे हैं।

एसबीएफसी फाइनेंस आईपीओ (SBFC Finance IPO)

एसबीएफसी फाइनेंस का आईपीओ गुरुवार (3 अगस्त) को खुल रहा है। 7 अगस्त तक आईपीओ में बोली लगाई जा सकती है। यह एक एनबीएफसी कंपनी है। इस आईपीओ का साइज 1,025 करोड़ रुपये होगा। इसमें 600 करोड़ रुपये का फ्रैश इश्यू और 425 करोड़ रुपये का ओएफएस शामिल होगा। इसका प्राइस बैंड 54 रुपये से लेकर 57 रुपये तय किया गया है।

एंकर निवेशकों के लिए SBFC फाइनेंस आईपीओ दो अगस्त को खुल जाएगा। इस आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर 16 अगस्त को हो सकती है।

कॉनकॉर्ड बायोटेक आईपीओ (Concord Biotech IPO)

कॉनकॉर्ड बायोटेक का आईपीओ 4 अगस्त को निवेशकों के लिए खुलने जा रहा है। ये आईपीओ पूरी तरह से ओएफएस होगा। इसमें 2.09 करोड़ शेयरों की बिक्री की जाएगी। एंकर बुक 3 अगस्त को खुलेगी। इस आईपीओ की एनएसई और बीएसई पर लिस्टिंग 17 अगस्त को हो सकती है।

ओरियाना पावर आईपीओ (Oriana Power IPO)

ओरियाना पावर एक एसएमई आईपीओ होगा। इसका सब्सक्रिप्शन 1 अगस्त से 3 अगस्त के बीच खुला रहेगा। आईपीओ का प्राइस बैंड 115 रुपये से लेकर 118 रुपये के बीच है। कंपनी का उद्देश्य इस आईपीओ के जरिए 60 करोड़ रुपये की राशि जुटाना है।

विंसिस आईटी आईपीओ (Vinsys IT IPO)

विंसिस आईटी आईपीओ एक अगस्त से निवेशकों के लिए खुलेगा। यह एक एसएमई आईपीओ है। इसका प्राइस बैंड 121-128 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। 4 अगस्त तक निवेशक इस आईपीओ के लिए बोली लगा सकते हैं।