2 अगस्त को खुल रहा है Ola Electric IPO, जारी होगा 5,500 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू
Upcoming IPO अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। इस हफ्ते टू-व्हीलर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का आईपीओ (Ola Electric Mobility IPO) ओपन होगा। कंपनी का आईपीओ 2 अगस्त से 6 अगस्त तक निवेश के लिए खुलेगा। कंपनी सोमवार को प्राइस बैंड का एलान कर सकती है। इस आईपीओ में कंपनी फ्रेश इश्यू और ओएफएस जारी करेगी।
पीटीआई, नई दिल्ली। टू-व्हीलर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का आईपीओ (Ola Electric Mobility IPO) 2 अगस्त 2024 से निवेशकों के लिए खुलेगी। कंपनी आईपीओ से जुटाई राशि का इस्तेमाल सेल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट और अनुसंधान एवं विकास को बढ़ावा देने के लिए करेगी। कंपनी का आईपीओ 6 अगस्त तक खुला रहेगा।
1 अगस्त को एंकर निवेशकों के लिए कंपनी का आईपीओ खुलेगा।
जारी होगा 5,500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू
ओला के प्रॉस्पेक्टस में दिखाया गया है कि कंपनी 5,500 करोड़ रुपये तक के फ्रेश इक्विटी जारी होगा। इसमें 8.49 करोड़ इक्विटी शेयर्स ऑफर फॉर सेल के लिए पेश किया जाएगा। ऑफर फॉर सेल के ओला इलेक्ट्रिक के संस्थापक भाविश अग्रवाल लगभग 3.8 करोड़ शेयर बेचेंगे।29 जुलाई 2024 (सोमवार) को कंपनी आईपीए के प्राइस बैंड की घोषणा करेगी। ओला इलेक्ट्रिक इस आईपीओ से जुटाई राशि का इस्तेमाल सेल विनिर्माण क्षमता बढ़ाने और भविष्य की प्रौद्योगिकियों और उत्पादों पर अनुसंधान और विकास के लिए करेगी।
यह भी पढ़ें- ITR Filing: CA से फॉर्म भरवाने के बाद आप भी बरतें सावधानी, AIS और 26AS को मिलाना बेहद जरूरी