Upcoming IPO: दिवाली पर IPO की भरमार, MamaEarth और Tata Technologies पर निवेशकों की नजर, इस दिन आ रहा है आईपीओ
दिवाली और उसके बाद के कुछ हफ्तों में कई कंपनियां आईपीओ लाने जा रही हैं। इस बीच निवेशक टाटा टेक्नोलॉजीज और मामाअर्थ के आईपीओ पर ध्यान दे रहे हैं। कंपनियां आईपीओ के जरिए फंड जुटाने की तैयारी कर रही हैं तो वहीं निवेशक भी अपना मुनाफा कमाने को देख रहे हैं। जानिए कब कौन सी कंपनियों का आ रहा है आईपीओ।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Sat, 28 Oct 2023 06:33 PM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। कुछ ही हफ्तों में दिवाली आने वाली है। ऐसे में इस दौरान बाजार में आधे दर्जन कंपनियां अपना इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) लाने जा रही है।
इनमें टाटा टेकनोलॉजी (Tata Technologies) और मामाअर्थ (Mama Earth) के आईपीओ पर निवेशकों की कड़ी नजर रहेगी।
कौन सी कंपनी कब ला रही है आईपीओ?
दिवाली और उसके बाद के हफ्तों के दौरान कंपनियां आईपीओ के जरिए धन जुटाने की तैयारी कर रही हैं। 30 अक्टूबर को सेलो वर्ल्ड (Cello World) और 31 अक्टूबर को होनासा कंज्यूमर (Honasa Consumer (Mamaearth)) का आईपीओ खुल रहा है।इसके अलावा अगर रिपोर्ट की मानें तो फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज (Flair Writing Industries), ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक (ESAF Small Finance Bank), प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज (Protean eGov Technologies) और एएसके ऑटोमोटिव (ASK Automotive) आईपीओ लिस्टिंग के अंतिम चरण में हैं।