निवेशकों के लिए कमाई का सुनहरा मौका, आज खुल गया SBFC Finance का आईपीओ, जानिए प्राइस बैंड के साथ सभी डिटेल
SBFC Finance IPO Details भारतीय शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए आज का दिन काफी अहम रहने वाला है। आज बाजार खुलते ही निवेशकों के लिए SBFC Finance का आईपीओ खुलने वाला है। कंपनी का आईपीओ 7 अगस्त तक के लिए खुला रहेगा। कंपनी का आईपीओ भारतीय शेयर बाजार में 16 अगस्त को लिस्ट होगा। (जागरण फाइल फोटो)
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Thu, 03 Aug 2023 10:11 AM (IST)
नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क। SBFC IPO: भारतीय शेयर बाजार में आईपीओ का सिलसिला अभी भी जारी है। भारतीय बाजार में निवेशक नए आईपीओ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आज मुंबई स्थित फाइनेंस कंपनी एसबीएफसी फाइनेंस लिमिटेड ( SBFC Finance Limited) का आईपीओ खुल गया है। कंपनी का आईपीओ 3 अगस्त से 7 अगस्त तक खुला रहेगा। कंपनी ने 1,025 करोड़ रुपये का इश्यू जारी किया है। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 54 रुपये से 57 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है।
कंपनी का आईपीओ
कंपनी के आईपीओ 16 अगस्त 2023 (बुधवार) को एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) और बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) पर लिस्ट होंगे। कंपनी के आईपीओ 7 अगस्त को बंद होगा। इसके बाद 10 अगस्त को निवेशकों को कंपनी के शेयर आवंटित होंगे। वहीं, 11 अगस्त तो निवेशकों को कंपनी के का रिफंड मिलेगा। वहीं, 145 अगस्त को निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयरों को डिपॉजिट कर दिया जाएगा। कंपनी का लॉट साइज 14,820 रुपये की राशि के साथ 260 शेयर है।
आईपीओ का उद्देश्य
कंपनी इस आईपीओ के जरिए 1025 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।कंपनी अपने आईपीओ से जुटाए राशि का इस्तेमाल भविष्य की पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जाएगा। कंपनी के आईपीओ का रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड है।
कंपनी के बारे में
एसबीएफसी फाइनेंस लिमिटेड एक नॉन-डिपॉजिट-टेकिंग नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी है। यह एक गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी, एसबीएफसी उद्यमियों और स्मॉल बिजनेस ओनर को सर्विस देती है। यह उन बिजनेस को सर्विस देती है जो जो बैंकों जैसे पारंपरिक वित्तीय संस्थानों से वंचित हैं.