इस तिमाही भी IPO का सिलसिला जारी रहेगा, आने वाले कारोबारी हफ्ते में यह कंपनी का खोलेगी आईपीओ
Upcoming IPO जहां पिछली तिमाही 20 से ज्यादा कंपनियों ने अपना आईपीओ खोला थी ठीक उसी प्रकार इस तिमाही भी शेयर बाजार में आईपीओ का सिलसिला जारी रहेगा। कल से शुरू होने वाले कारोबारी हफ्ते में कई कंपनी अपना आईपीओ लॉन्च करेगी। अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो जानिए कि कौन-सी कंपनी का आईपीओ खुलेगा? (जागरण ग्राफिक्स)
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Sun, 15 Oct 2023 08:50 AM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। शेयर बाजार में लिस्ट होने से पहले कंपनी निवेशकों के लिए अपना आईपीओ लॉन्च करती है। अक्टूबर महीने के दूसरे कारोबारी हफ्ते में भी बाजार में हलचल बनी रहेगी। इस हफ्ते जहां कंपनी के स्टॉक शेयर बाजार में लिस्ट होंगे तो दूसरी तरफ कई कंपनी अपनी आईपीओ लॉन्च करेगी।
अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि इस हफ्ते कौन-सी कंपनी का आईपीओ खुल रहा है साथ ही उसका प्राइस बैंड कितना है?
आईआरएम एनर्जी आईपीओ
आईआरएम एनर्जी आईपीओ (IRM Energy IPO) का आईपीओ 18 अक्टूबर 2023 को निवेशकों के लिए खुलेगा। यह आईपीओ 20 अक्टूबर को बंद हो जाएगा। इस आईपीओ में कंपनी ने 1.08 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू जारी किया है। इसके लिए कंपनी ने 408 रुपये ये 505 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी के शेयर 31 अक्टूबर 2023 को शेयर बाजार में लिस्ट होंगे।वुमनकार्ट आईपीओ
वुमनकार्ट (WomanCart) आईपीओ 16 अक्टूबर को खुलेगा और 18 अक्टूबर को बंद हो जाएगा। कंपनी इस आईपीओ में 11.12 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। इसके लिए कंपनी के आईपीओ की कीमत 86 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी के शेयर इस महीने 27 अक्टूबर 2023 को शेयर मार्केट में लिस्ट होगी।यह भी पढ़ें- क्या है IPO, जिसमें निवेश कर पा सकते हैं मल्टीबैगर रिटर्न