Move to Jagran APP

Upcoming IPO: इस हफ्ते बाजार में रहेगी चहल-पहल, 14 शेयरों की होगी लिस्टिंग और निवेश के लिए ओपन होंगे 5 नए IPO

IPO Next Week इस हफ्ते शेयर बाजार में कई कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग होगी। वहीं सब्सक्रिप्शन के लिए भी कई आईपीओ ओपन होंगे। बता दें कि सोमवार को बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर लिस्ट होंगे। अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि किस कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे और कौन-सी कंपनी के आईपीओ खुलेंगे।

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Sun, 15 Sep 2024 07:50 PM (IST)
Hero Image
नए आईपीओ खुलेंगे और कई स्टॉक की होगी लिस्टिंग
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। सोमवार से शुरू हुए कारोबारी सत्र में ही बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर लिस्ट होंगे। इसका मतलब है कि हफ्ते की शुरुआत ही धमाकेदार होगा। बता दें कि इस हफ्ते 14 आईपीओ (IPO) की लिस्टिंग होगी। वहीं निवेश के लिए भी 5 नए आईपीओ ओपन होंगे। अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपको जान लेना चाहिए कि किन शेयर की लिस्टिंग और कौन-से आईपीओ ओपन होने वाले हैं।

बाजार में उतरेगी बजाज हाउसिंग फाइनेंस

16 सितंबर को बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ (Bajaj Housing Finance IPO) लिस्ट होगा। कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला था। बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ अपने आखिरी दिन यानी 11 सितंबर को 67 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो गया। इतने सब्सक्रिप्शन के साथ कंपनी ने टाटा टेक्नोलॉजीस (Tata Technologies) के आईपीओ का रिकॉर्ड तोड़ दिया। बजाज हाउसिंग फाइनेंस से पहले टाटा टेक्नोलॉजीस के आईपीओ को सबसे ज्यादा बोली मिली थी।

ये शेयर होंगे लिस्ट

16 सितंबर से 20 सितंबर के बीच 14 कंपनी के आईपीओ लिस्ट होंगे। सोमवार को आर्केड डेवलपर्स (Arkade Developers), नॉर्दर्न आर्क कैपिटल (Northern Arc Capital), बजाज हाउसिंग फाइनेंस, क्रॉस (Kross) और टॉलिन्स टायर्स (Tolins Tyres) के शेयर लिस्ट होंगे। वहीं, 17 सितंबर को पीएन गाडगिल ज्वैलर्स के शेयर सूचीबद्ध होंगे।

इसके अलावा एसएमई सेक्टर में भी कई शेयर लिस्ट होंगे।

  • एक्सीलेंट वायर्स एंड पैकेजिंग (Excellent Wires and Packaging)
  • ट्रैफिकोल आईटीएस टेक्नोलॉजीस (Trafiksol ITS Technologies)
  • एसपीपी पॉलिमर्स (SPP Polymers)
  • गजानंद इंटरनेशनल (Gajanand International)
  • शेयर समाधान (Share Samadhan)
  • शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी (Shubhshree Biofuels Energy)
  • आदित्य अल्ट्रा स्टील (Aditya Ultra Steel)
  • विजन इंफ्रा इक्विपमेंट सॉल्यूशंस (Vision Infra Equipment Solutions)
  • माई मुद्रा फिनकॉर्प (My Mudra Fincorp) 
  • सोधानी एकेडमी ऑफ फिनटेक इनेबलर्स (Sodhani Academy of Fintech Enablers) 
यह भी पढ़ें: Gold Import Limit: विदेश से कितना ला सकते हैं सोना, जानिए क्या कहते हैं नियम

निवेश के लिए खुलेंगे कई IPO

अगर आईपीओ की बात करें तो आर्केड डेवलपर्स आईपीओ (Arkade Developers IPO),नॉर्दर्न आर्क कैपिटल आईपीओ (Northern Arc Capital IPO) 16 सितंबर को निवेश के लिए ओपन होगा। यह दोनों आईपीओ 24 सितंबर को शेयर बाजार में लिस्ट होंगे।

इसके अलावा एसएमई सेक्टर की कई कंपनी के आईपीओ निवेश के लिए ओपन होंगे।  

  • एसडी रिटेल (SD Retail)
  • बाइकवो ग्रीनटेक (BikeWo GreenTech)
  • पैरामाउंट स्पेशलिटी फोर्जिंग्स (Paramount Speciality Forgings)
  • पेलाट्रो (Pelatro)
  • ओसेल डिवाइसेज (Osel Devices)
पॉपुलर फाउंडेशन (Popular Foundations), डेक्कन ट्रांसकॉन लीजिंग (Deccan Transcon Leasing) और एनविरोटेक सिस्टम्स (Envirotech Systems) का आईपीओ इस हफ्ते सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: पति-पत्नी में किसे मिलेगा योजना का लाभ, कब आएगी 18वीं किस्त की राशि; पढ़ें डिटेल्स