Move to Jagran APP

Upcoming IPO: तैयार रखें पैसे; अगले हफ्ते 7377 करोड़ रुपये से अधिक का आ रहा है आईपीओ, Tata, IREDA, Flair जैसी कंपनियों का नाम शामिल

सोमवार से शुरू हो रहे नए कारोबारी हफ्ते में शेयर बाजार में कई कंपनियां अपना आईपीओ लॉन्च करने वाली है। निवेशकों की सबसे अधिक नजर टाटा टेक्नोलॉजी के आईपीओ पर है लेकिन इसके अलावा अगले हफ्ते चार अन्य कंपनियां भी आईपीओ लाने वाली है। इन सभी कंपनियों का कुल आईपीओ मूल्य 7377 करोड़ रुपये से अधिक है। पढ़िए क्या है पूरी खबर।

By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Sat, 18 Nov 2023 12:15 PM (IST)
Hero Image
निवेशकों के लिए आईपीओ ऑफर 21 नवंबर से खुल रहा है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आगामी 21 नवंबर से शुरू हो रहे शेयर बाजार के नए कारोबारी हफ्ते में कई कंपनियां अपना इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) लेकर आने वाली है। इसमें 19 साल के बाद एक बार फिर से टाटा ग्रुप की किसी कंपनी का आईपीओ आ रहा है।

निवेशकों की नजर तो इस कंपनी के आईपीओ पर है ही लेकिन इसके अलावा अन्य चार कंपनियां भी हैं जो अगले हफ्ते बाजार में अपना आईपीओ लेकर आ रही है। इन सभी कंपनियों का कुल आईपीओ 7,377 करोड़ रुपये से अधिक का है।

ये भी पढ़ें: SBI Latest Loan Rates November 2023: भारतीय स्टेट बैंक ने जारी की नई ब्याज दरें, लोन लेने से पहले चेक करें लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट और दूसरी डिटेल्स

टाटा टेक्नोलॉजीज

टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ निवेशकों के लिए 22 नवंबर को ओपन हो रहा है। करीब 19 साल के बाद ऐसा हो रहा है जब टाटा ग्रुप की कोई कंपनी अपना आईपीओ ला रही है। इससे पहले साल 2004 में टाटा ग्रुप की टीसीएस अपना आईपीओ लेकर आई थी।

कंपनी का आईपीओ 22 से 24 तक के लिए सब्सक्रीप्शन के लिए खुला रहेगा। इश्यू का प्राइस बैंड 475-500 रुपये है। इश्यू साइज 3,042 करोड़ का है।

गांधार ऑयल रिफाइनरी

गांधार ऑयल रिफाइनरी का आईपीओ भी अगले हफ्ते के 22 नवंबर को ओपन हो रहा है। कंपनी का आईपीओ 22 से 24 नवंबर के लिए खुला रहेगा। इसका प्राइस बैंड 160 रुपये से 169 रुपये है। इसका इश्यू साइज 500 करोड़ रुपये है।

इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA)

IREDA का आईपीओ 21 नवंबर 2023 यानी अगले हफ्ते मंगलवार को खुलेगा। कंपनी ने अपना प्राइस बैंड 30 से 32 रुपये तय किया है। इसका इश्यू साइज 2,150.21 करोड़ रुपये है।

फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज

कंपनी का आईपीओ 22 नवंबर को ओपन हो रहा है। फ्लेयर ने प्राइस बैंड 288 से 304 रुपये तय किया है। इसका आईपीओ साइज 593 करोड़ रुपये है।

फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज

कंपनी अपना आईपीओ 22 नवंबर को सब्सक्रीप्शन के लिए खोल रही है। इसका प्राइस बैंड 133 से 140 रुपये है। इसका आईपीओ साइज 1,092 करोड़ रुपये है।