Upcoming IPO: इस हफ्ते Swiggy के साथ 4 कंपनियों की होगी एंट्री; निवेश के लिए खुलेगा Zinka Logistics का आईपीओ
Upcoming IPO अगर आप स्टॉक मार्केट में निवेश करते हैं तो बता दें कि आज के समय में लोगों का स्टॉक के साथ आईपीओ की तरफ भी दिलचस्पी बढ़ रही है। आईपीओ भी निवेश के लिए काफी अच्छा ऑप्शन है। इस हफ्ते Swiggy समेत कई कंपनियों के आईपीओ की लिस्टिंग होगी तो वहीं Zinka Logistics का आईपीओ निवेश के लिए खुलेगा।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। शेयर बाजार में आईपीओ का सिलसिला अभी भी जारी है। इस हफ्ते भी निवेश के लिए कई आईपीओ लॉन्च (Upcoming IPO This Week) होंगे। इसके साथ ही कई बड़ी कंपनियों के शेयर लिस्ट भी होंगे। हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे इस हफ्ते कौन-से कंपनी के आईपीओ निवेश के लिए खुलेंगे और किस कंपनी का आईपीओ लिस्ट होगा।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के अनुसार अभी तक शेयर बाजार में कुल 128 कंपनियों के आईपीओ लिस्ट हुए हैं। इनमें से 68 आईपीओ मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं।
Zinka Logistics Solution IPO
इस हफ्ते लॉजिस्टिक्स सेक्टर की कंपनी जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन (Zinka Logistics Solution) का आईपीओ ओपन होगा। कई लोग इस कंपनी को ब्लैकबक (BlackBuck) के नाम से भी जानते हैं। यह आईपीओ 13 नवंबर 2024 को खुलेगा और 18 नंवबर 2024 को बंद हो जाएगा।जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन आईपीओ (Zinka Logistics Solution IPO) का प्राइस बैंड 259 रुपये से 273 रुपये तय किये गए हैं। इस आईपीओ के जरिये कंपनी 1,114.72 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी ने इस आईपीओ में 2,01,46,520 फ्रेश शेयर जारी किये हैं। इसके अलावा ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत 2,06,85,800 शेयर्स जारी किये हैं। इन सभी शेयरों की फेस वैल्यू 1 रुपये प्रति शेयर है। इसके अलावा इस आईपीओ का लॉट साइज 54 स्टॉक का है।
यह भी पढ़ें: Investment Tips: 8-4-3 फॉर्मूला को फॉलो करके बन सकते हैं करोड़पति, सपने साकार होने में लगेगा केवल इतना समय