अगले हफ्ते निवेशकों के लिए Updater Services खोल रहा है IPO, जानिए आईपीओ से जुड़ी जानकारी
Updater Services IPO अपडेटर सर्विसेज लिमिटेड ने आज अपने आईपीओ से जुड़ी कई जानकारी दी है। कंपनी ने बताया कि वह अगले कारोबारी हफ्ते निवेशकों के लिए अपना आईपीओ खोल रही है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 280 रुपये से 300 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। कंपनी के शेयर जल्द ही शेयर बाजार के स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होंगे। कल कंपनी के शेयर एंकर निवेशकों के लिए खुलेंगे।
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Thu, 21 Sep 2023 03:40 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अगले कारोबारी हफ्ते में अपडेटर सर्विसेज लिमिटेड (Updater Services Limited) निवेशकों के लिए अपना आईपीओ खोल रहा है। कंपनी निवेशकों के लिए 640 करोड़ रुपये का आईपीओ खोलेगी। इसके लिए कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 280 रुपये से 300 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी का आईपीओ 25 सितंबर 2023 को खुलेगा और 27 सितंबर 2023 को बंद हो जाएगा। वहीं, 22 सितंबर यानी की कल एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ खुलेगा।
इस आईपीओ में 400 करोड़ के फ्रेश इश्यू जारी होंगे। वहीं 80 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के लिए पेश होंगे।ये भी पढ़ें - क्या है IPO, जिसमें निवेश कर पा सकते हैं मल्टीबैगर रिटर्न
कंपनी के आईपीओ
ओएफएस के तहत कंपनी अपने शेयर टैंगी फैसिलिटी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, इंडिया बिजनेस एक्सीलेंस फंड-II और इंडिया बिजनेस एक्सीलेंस फंड-IIA को बेचेगी। इस आईपीओ से मूल्य दायरे के निचले स्तर 624 करोड़ रुपये और ऊपरी सिरे 640 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।कंपनी इस आईपीओ से जुटाए राशि का इस्तेमाल लोन के भुगतान, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।
कंपनी के शेयर का 75 फीसदी क्यूआईबी के लिए, 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए और बाकी के 10 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है। कोई भी निवेशक कम से कम 50 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकता है।ये भी पढ़ें - IPO क्या है और इसमें कैसे किया जाता है निवेश, जानिए इससे जुड़े आपके हर सवाल का जवाब