Move to Jagran APP

बिना इंटरनेट के भी कर सकते हैं UPI Payment, बटन वाले फोन से चुटकियों में करें पैसे ट्रांसफर

UPI Payment आज के समय में डिजिटल पेमेंट काफी अच्छा ऑप्शन है। इससे हम कहीं भी कभी पेमेंट कर सकते हैं। वैसे तो ऑनलाइन पेमेंट के लिए इंटरनेट की जरूरत पड़ती है। क्या आप जानते हैं कि आप बिना इंटरनेट के भी यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। यूपीआई लोगों को एक ऐसा फीचर देता है जिसके जरिये आप बिना इंटरनेट के भी पेमेंट कर सकते हैं।

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariPublished: Tue, 27 Jun 2023 06:30 AM (IST)Updated: Tue, 27 Jun 2023 06:30 AM (IST)
Payment Without Internet: How to pay upi through message and call?

 नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। UPI Payment Without Internet: यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के जरिए पैसे भेजने और लेने से हमारा जीवन बहुत आसान हो गया है। अब हम अपने मोबाइल फोन के जरिए आसानी से पैसों की लेन-देन कर सकते हैं। क्या आप जानते हैं कि फीचर फोन के जरिए भी आप यूपीआई ट्रांजैक्शन कर सकते हैं? आइए जानते हैं कि ये कैसे संभव है?

आप UPI 123 PAY के इंस्टेंट पेमेंट सिस्टम के तहत इंटरनेट कनेक्टिविटी के बिना भी पेमेंट कर सकते हैं। इसी के साथ आप इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस और UPI 123PAY पर मिस्ड कॉल के जरिए भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

इन तरीकों से कर सकते हैं पेमेंट

  • आपको आईवीआर नंबर (080 4516 3666, 080 4516 3581 and 6366 200 200) पर कॉल करके पेमेंट कर सकते हैं। इसके लिए आपको पहले कॉल करना होगा और अपना यूपीआई आईडी वेरीफाई करवानी होगी।  इसके बाद आपको कॉल पर दी गई निर्देशों को फॉलो करने के बाद अपनी पेमेंट करनी होगी।  
  • आप ट्रांजैक्शन जैसे फंड की लेन-देन, बिल पेमेंट सब भी अपने फीचर फोन से कर सकते हैं। इसके लिए आप मर्जेंट स्टोर पर मौजूद फोन नंबर पर कॉल करें। मर्जेंट आपके मोबाइल नंबर और बिल अमाउंट के साथ एक टोकन बनाएगा। इसके बाद आपको मर्जेंट के दिए गए नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा। जिसके बाद आपके पास 08071 800 800 से इनकमिंग कॉल आएगी। इस प्रोसेस को पूरा करने के लिए अपना यूपीआई पिन दर्ज करना होगा। आप जैसे ही अपना यूपीआई नंबर दर्ज करते हैं वैसे ही आपकी पेमेंट हो जाती है।  
  • आप आईवीआर नंबर के जरिये भी यूपीआई कर सकते हैं. इसके लिए आपको इस नंबर (6366 200 200)  पर कॉल करना होगा और पे टू मर्चेंट ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा। अब आप मर्चेंट के डिवाइस (POD) पर अपना मोबाइल फोन टैप करें। जब डिवाइस पर टोन रिंग आएगी तब आपको # दबाना है। इसके बाद आप राशि और अपना यूपीआई पिन दर्ज करें। आप इस पेमेंट को आईवीआर कॉल के जरिए भी वेरीफाई कर सकते हैं।
  • इसके अलावा, आप भुगतान ऐप के जरिये भी पेमेंट कर सकते हैं। यह एक तरह का देशी भुगतान ऐप है। इसे एम्बेडेड सी भाषा में डेवलप किया गया है। ये ऐप स्मार्टफोन ऐप के तरह होता है,  लेकिन इसमें कुछ सीमाएं होता है।
  • अगर आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन किसी वजह से आपके फोन में इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं हैं, तब भी आप पेमेंट कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन से यूएसएसडी कोड '*99#' डायल करना है। ये नंबर आप उसी मोबाइल नंबर से डायल करें जो आपके बैंक से लिंक हो। 

 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.