Move to Jagran APP

UPI Now PayLater से नहीं रहेगी महीने के आखिर में पैसे खत्म होने की चिंता, शून्य बैलेंस पर भी होगा लेनदेन

UPI Now PayLater यूपीआई नाउ पे लेटर एक तरह की ओवरडॉफ्ट सुविधा है। इसे आप सभी यूपीआई ऐप जैसे भीम पेटीएमफोनपे और गूगल पे के माध्यम से उपयोग कर पाएंगे। PayLater on UPI की सुविधा का लाभ केवल मर्चेंट्स के साथ लेनदेन में किया जा सकता है। अगर आप इसके लिए किसी अन्य व्यक्ति को पैसे नहीं भेज सकते हैं। (जागरण फाइल फोटो)

By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaPublished: Sun, 17 Sep 2023 11:00 AM (IST)Updated: Sun, 17 Sep 2023 11:00 AM (IST)
यह एक तरह की ओवरडाफ्ट सुविधा है।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारत सरकार की ओर से यूपीआई का लगातार विस्तार किया जा रहा है। अब इसमें यूपीआई नाउ और पेलेटर (UPI Now PayLater) की सुविधा को भी जोड़ दिया गया है। इसकी मदद से खाते में पैसे न होने पर भी आप लेनदेन पूरा कर पाएंगे। आइए जानते हैं ये सुविधा कैसे काम करेगी और इसका फायदा आप कैसे उठा सकते हैं?

ये भी पढ़ें-  SBI, ICICI और HDFC Bank में RD पर कितना मिल रहा ब्याज,यहां देखें पूरी लिस्ट

क्या है PayLater on UPI?

UPI Now PayLater एक तरह की ओवरडॉफ्ट सुविधा है। इसे आप सभी यूपीआई ऐप जैसे भीम, पेटीएम,फोनपे और गूगल पे के माध्यम से उपयोग कर पाएंगे। इस मतलब यह है कि जब भी यूपीआई से लिंक आपके खाते से बैलेंस से अधिक भी पैसा खर्च कर सकते हैं। हालांकि, बैलेंस से अधिक पैसे खर्च करने पर बैंक की ओर से दी गई अतिरिक्त राशि पर ब्याज लिया जाएगा।

कैसे काम करेगा PayLater on UPI?

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने यूपीआई ऐप पर पेलेटर सुविधा को एक्टिवेट कराना होगा। इसके बाद बैंक की ओर से आपको एक क्रेडिट लाइन दी जाएगी। यह वह राशि होगी, जिसे आप अपना अकाउंट बैलेंस खत्म होने के बाद उपयोग कर सकते हैं। इस राशि पर बैंक आप से ब्याज लेगा।

बड़ी बात यह है कि PayLater on UPI की सुविधा का लाभ केवल मर्चेंट्स के साथ लेनदेन में किया जा सकता है। अगर आप इसके लिए किसी अन्य व्यक्ति को पैसे नहीं भेज सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi पर 18 या 19 सितंबर कब बंद रहेंगे बैंक? जानिए क्या है Banks की छुट्टी का शेड्यूल

PayLater on UPI के फायदे

  • पूरी तरह से डिजिटल है।
  • यूपीआई ऐप पर क्यूआर कोड के जरिए भुगतान करके आप ओवरडाफ्ट की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
  • इसमें 50,000 रुपये तक की क्रेडिट लाइन छह महीने तक के लिए मिलती है।

 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.