UPI Payment करने पर बैंक से कट गया पैसा, लेकिन दूसरे अकाउंट में नहीं हुए ट्रांसफर! NPCI की सलाह पर तुंरत करें ये काम
क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है जब यूपीआई ऐप से पैसे ट्रांसफर करने पर बैंक से अमाउंट डिडक्ट हो गया लेकिन दूसरे के अकाउंट में आया ही नहीं।अगर हां तो ये जानकारी आपके लिए काम की साबित होगी। वहीं अगर अभी तक ऐसा नहीं हुआ है तो भी ऐसी स्थिति के लिए आगे तैयार रहना चाहिए।दरअसल भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम खुद ऐसी ऐसी स्थिति के लिए समाधान बताता है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। डिजिटल समय में हर इंटरनेट यूजर को यूपीआई के जरिए पैसे ट्रांसफर करना भाता है।
यूपीआई ऐप्स की मदद से सेकेंड्स में पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं। हालांकि, कई बार स्लो इंटरनेट कनेक्शन की वजह से पेमेंट बीच में अटक जाती है।
पैसे कट गए लेकिन दूसरे अकाउंट में नहीं हुए ट्रांसफर
क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है जब यूपीआई ऐप से पैसे ट्रांसफर करने पर बैंक से अमाउंट डिडक्ट हो गया लेकिन दूसरे के अकाउंट में आया ही नहीं।अगर हां तो ये जानकारी आपके लिए काम की साबित होगी। वहीं, अगर अभी तक ऐसा नहीं हुआ है तो भी ऐसी स्थिति के लिए आगे तैयार रहना चाहिए।
क्या कहता है भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम
दरअसल, भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payments Corporation of India) की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस सवाल का जवाब मिलता है।
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, अगर आपका ट्रांजेक्शन पेंडिंग शो कर रहा है, लेकिन पैसे डिडक्ट हो गए हैं तो यह ट्रांजेक्शन सक्सेसफुल ही माना जाता है।भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम के मुताबिक, अकाउंट से पैसे डिडक्ट होने पर दूसरे अकाउंट में पैसा न पहुंचने की यह स्थिति बेनेफिशरी बैंक एंड से जुड़ी होती है। जिसकी वजह से कुछ डिले हो सकता है।
ये भी पढ़ेंः UPI transaction limits: UPI से एक दिन में कितने रुपये का कर सकते हैं ट्रांजैक्शन, इतनी है लिमिट