Move to Jagran APP

फोन में नहीं चल रहा है इंटरनेट, घबराएं नहीं अब आसानी से ऑफलाइन हो जाएगी UPI payment, जानें क्या है तरीका

UPI Payment बीते दिन कई लोगों को यूपीआई पेमेंट करने में परेशानी का सामना करना पड़ा था। NPCI ने ग्राहकों को ऑफलाइन यूपीआई भुगतान करने की अनुमति दी है। आइए जानते हैं कि आप ऑफलाइन तरीके यानी कि बिना इंटरनेट के कैसे यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। आप बटन वाले फोन से यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर...

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Wed, 07 Feb 2024 05:00 PM (IST)
Hero Image
ऑफलाइन हो जाएगी UPI payment (जागरण ग्राफिक्स)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। बीते दिन कई यूपीआई ऐप्स (UPI Apps) पर पेमेंट होने में परेशानी आ रही थी। कई बार यह समस्या नेटवर्क प्रोब्लम या फिर हाई-स्पीड में इंटरनेट ना चलने की वजह से होती है।

ऐसे में अगर कभी इंटरनेट ना चले तो क्या यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) नहीं किया जा सकता है? जी नहीं, आपको बता दें कि नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने ग्राहकों को ऑफलाइन पेमेंट की सुविधा दी है।

आप बटन वाले फोन से भी ऑफलाइन पेमेंट कर सकते हैं। इसका मतलब है कि अब यूपीआई पेमेंट के लिए आपको स्मार्टफोन की जरूरत नहीं है। हालांकि, ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट (Offline UPI Payment) आप केवल उस मोबाइल नंबर से कर सकते हैं जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो।

यह भी पढ़ें- Digital Payment को बढ़ावा देने के लिए यूपीआई ने शुरू किया UPI Now Pay Later सर्विस, अब आसानी से होगी पेमेंट

ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट कैसे करें

  • आपको अपने फोन में *99# डायल करके कॉल करना है।
  • इसके बाद आपको"1" ऑप्शन "Send Money" को सेलेक्ट करना है।
  • अब आप यूपीआई आईडी (UPI ID) दर्ज करें। आप बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर या फिर बैक अकाउंट नंबर भी दर्ज कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको उतना अमाउंट डालना है जितना आप भेजना चाहते हैं। बता दें कि आप ऑफलाइन पेमेंट में केवल 5,000 रुपये तक ही भेज सकते हैं।
  • इसके बाद यूपीआई पिन दर्ज करें।
  • यूपीआई पिन (UPI Pin) दर्ज करने के बाद पेमेंट पूरा हो जाएगा।

ऑफलाइन पेमेंट से पहले फोन को करें सेटअप

अगर आप भी ऑफलाइन पेमेंट का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए सबसे पहले अपने फोन को सेटअप करना होगा। चलिए, जानते हैं कि सेटअप का प्रोसेस क्या है।

  • आपको अपने फोन से *99# डायल करना है।
  • इसके बाद आप अपनी भाषा चुनें।
  • अब आप टेक्स्ट फील्ड में अपने बैंक का IFSC कोड दर्ज करें।
  • इसके बाद आपको "1" या "2" या अन्य विकल्प में से कोई सेलेक्ट करना है। इसमें बैंक अकाउंट नंबर को पेमेंट के लिए सेटअप किया जा सकता है।
  • अब आप अपने डेबिट कार्ड (Debit Card) के आखिरी 6 अंक भरें और कार्ड की एक्सपायरी डेट दर्ज करें।
  • इसके बाद यह सेटअप प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- एक फोन कॉल से हो जाएगा UPI Payment, नहीं होगी इंटरनेट की जरूरत