UPI Fees: अगर बढ़ी ट्रांजैक्शन फीस तो यूजर्स का UPI से होगा मोहभंग,इस्तेमाल करने वालों की संख्या हो जाएगी धड़ाम
UPI Transaction Fees .यूपीआई से पेमेंट करना काफी आसान हो गया है। ऐसे में अब लोग ऑनलाइन पेमेंट के लिए यूपीआई करना पसंद करते हैं। यूपीआई के जरिये जितना अमाउंट की पेमेंट की जाती है उस हिसाब से ट्रांजैक्शन फीस लगती है। यूपीआई ट्रांजैक्शन फीस (UPI Transaction Fees) को लेकर Localcircles ने सर्वे किया था। आइए इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं।
पीटीआई, नई दिल्ली। भारत में ऑनलाइन पेमेंट के लिए यूनिफाइट पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई (UPI) का क्रेज लगातार बढ़ रहा है। अब लोग किराने से सामान खरीदने के लिए भी यूपीआई करना पसंद करते हैं। यूपीआई के जरिये पेमेंट करने पर यूजर को ट्रांजैक्शन फीस (UPI Transaction Fees) देनी होती है। वैसे तो पेमेंट के हिसाब से ट्रांजैक्शन फीस लगती है।
यूजर की ट्रांजैक्शन फीस को लेकर Localcircles ने एक सर्वे किया था। इस सर्वे रिपोर्ट के अनुसार अगर यूपीआई की ट्रांजैक्शन फीस बढ़ जाती है तो 75 फीसदी यूजर यूपीआई का इस्तेमाल नहीं करेंगे। सर्वे रिपोर्ट में पाया गया कि 38 फीसदी यूजर लेनेदेन के लिए डेबिट कार्ड (Debit Card), क्रेडिट कार्ड (Credit Card) या फिर कोई दूसरे सोर्स से लेनेदेन की जगह पर यूपीआई के जरिये पेमेंट करते हैं।
यह भी पढ़ें: Find Your UAN Number: नहीं मिल रहा आपका यूएएन नंबर तो न लें टेंशन, पता करने के लिए आजमाएं ये आसान तरीका
कम हो सकता है यूपीआई ट्रांजैक्शन
Localcircles सर्वे रिपोर्ट में कहा गया कि ट्रांजैक्शन फीस बढ़ जाने के बाद 22 फीसदी यूजर ने कहा कि वह फिर भी यूपीआई का इस्तेमाल करेंगे। वहीं 75 फीसदी यूपीआई यूजर (UPI User) ने कहा कि ट्रांजैक्शन फीस बढ़ जाने के बाद वह यूपीआई के जरिये पेमेंट नहीं करेंगे।Localcircles ने बताया कि यह सर्वे 308 जिलों में हुई। इसमें 42,000 प्रतिक्रियाएं मिली गई है। यह सर्वे 15 जुलाई से 20 सितंबर के बीच कंडक्ट हुआ था।