UPI Transactions: अक्टूबर में भी कायम रहा यूपीआई का जलवा, लेन-देन 7.7 प्रतिशत बढ़कर 730 करोड़
UPI Transactions जैसे-जैसे देश का डिजिटल ढांचा मजबूत हो रहा है यूपीआई और अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से होने वाले लेन-देन में ही बढ़ोतरी हो रही है। भारत में खुदरा भुगतान प्रणाली को संचालित करने वाले एनपीसीआई ने अक्टूबर महीने के लिए आकड़े जारी कर दिए हैं।
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Updated: Tue, 01 Nov 2022 03:07 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। UPI से होने वाले लेन-देन का दायरा लगातार बढ़ रहा है। यूपीआई के माध्यम से होने वाला लेन-देन अक्टूबर में 7.7 प्रतिशत बढ़कर 730 करोड़ हो गया। अक्टूबर में कुल 12.11 लाख करोड़ रुपये से अधिक का यूपीआई ट्रांजैक्शन हुआ। सितंबर में 11.16 लाख करोड़ रुपये के 678 करोड़ UPI ट्रांजैक्शन हुए।
बता दें कि भारत के पेमेंट इंफ्रास्टक्चर में यूपीआई एक क्रांति की तरह उभरा है। इससे लोगों को आसानी हुई है और डिजिटल भुगतान में सुगमता आई है। यूरोपीय देशों में भी यूपीआई के माध्यम से लेन-देन शुरू करने को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं।
क्या कहते हैं NPCI के आंकड़े
मंगलवार को जारी नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के मासिक आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर में IMPS (तत्काल भुगतान सेवा) के माध्यम से तत्काल इंटरबैंक फंड ट्रांसफर की संख्या 48.25 करोड़ थी और इसका मूल्य 4.66 लाख करोड़ रुपये था। लेन-देन के मामले में यह सितंबर की तुलना में 4.3 फीसदी अधिक था।