UPI vs UPI Lite: यूपीआई से कितना अलग है इसका लाइट वर्जन, किसकी कितनी लिमिट; कहां होगा आपको अधिक फायदा
यूपीआई के बाद NPCI पिछले साल इसका छोटा वर्जन यूपीआई लाइट लेकर आई थी। इससे ग्राहकों को बिना इंटरनेट पेमेंट करने की सुविधा मिलती है। अपने छोटे-छोटे खर्चों के लिए आप आपको बार-बार यूपीआई पिन डालने की जरूरत नहीं होगी।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Wed, 10 May 2023 07:28 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: 21वीं सदी के डिजिटल युग में आजकल सभी चीजें धीरे-धीरे ऑनलाइन और डिजिटल होती जा रही हैं। आपकी जेब में रखा बटुआ भी अब डिजिटल हो चुका है। अब छोटे-छोटे खर्चों के लिए आप अपने फोन से ही पेमेंट करना सही समझते हैं। ऑनलाइन पेमेंट में यूपीआई एक क्रांति लेकर आई है।
भारत में मोबाइल वॉलेट की लोकप्रियता को देखते हुए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने 2022 में ही यूपीआई लाइट (UPI Lite) को लॉन्च किया था, जिसकी मदद से आप यूपीआई (UPI)
क्या आप जानते हैं कि आपको छोटे लेनदेन के लिए यूपीआई का उपयोग करना चाहिए या फिर यूपीआई लाइट का? हम आपको यूपीआई और इसके लाइट वर्जन की जानकारी दे रहे हैं।
क्या है यूपीआई लाइट?
कुछ भी जानने से पहले समझिए कि ये यूपीआई लाइट क्या बला है। यूपीआई लाइट एक प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (पीपीआई) या मोबाइल वॉलेट होता है, जहां से आप पेमेंट करते हैं। यह बिल्कुल उसी तरह है, जैसे आप किसी सामान का भुगतान अपनी जेब में रखे पर्स से करते हैं।
यहां पर आप अपने पर्स की जगह मोबाइल वॉलेट के जरिए पेमेंट करते हैं। अब सवाल उठता है कि मोबाइल वॉलेट में पैसे कहां से आएंगे। आपको बता दें कि आपको अपने बैंक अकाउंट से इस वॉलेट में पैसे डालने पड़ेंगे। जब ट्रांजैक्शन हो जाता है तो पैसे ग्राहकों के बैंक खाते की बजाय वॉलेट से कट जाते हैं। डेली यूपीआई लिमिट 200 रुपये है, जिसकी टोटल बैलैंस लिमिट 2000 रुपये है।
यूपीआई लाइट यूज करने के फायदे
आपने भी कभी न कभी यूपीआई से पेमेंट करते वक्त टेक्निकल इश्यू का सामना किया होगा और पेमेंट नहीं कर पाएं होंगे। ऐसे में अगर आप यूपीआई लाइट से भुगतान करते हैं तो आपको बिना इंटरनेट के भी पेमेंट कर सकते हैं।दूसरा आप अपने बैंक स्टेटमेंट को भी छोटे-छोटे खर्चों से बचा सकते है। इसके अलावा आप खुद को धोखाधड़ी से भी बचा सकते हैं।ऐसे यूज करें यूपीआई लाइट
- अपने मोबाइल फोन पर यूपीआई लाइट का उपयोग करने के लिए सबसे पहले अपने फोन पर भीम ऐप ओपन करें।
- शीर्ष पर बैनर से 'अभी सक्षम करें' पर क्लिक करें।
- इसके बाद नियम और शर्तें स्वीकार करें और 'अभी सक्षम करें' पर टैप करें।
- लिस्ट में से बैंक चुनें, वॉलेट में पैसे डालें और UPI लाइट को इनेबल करें।
- यूपीआई पिन दर्ज करें और आपका बैलेंस होम पेज पर दिखाई देगा।
- 200 रुपये से कम के लेनदेन के लिए आप यूपीआई लाइट के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।