Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UPI vs UPI Lite: दोनों में क्या है अंतर? लेनदेन की सीमा से लेकर ट्रांजैक्शन वैल्यू तक जानिए सबकुछ

UPI vs UPI Lite Transaction Limit यूपीआई और यूपीआई लाइट आज के समय में ऑनलाइन लेनदेन करने के लोकप्रिय माध्यम बन गए हैं। यूपीआई बैंक से बैंक ट्रांसफर होता है जबकि यूपीआई लाइट में वॉलेट टू बैंक ट्रांसफर होता है। यूपीआई लाइट में एक ऑनलाइन डिवाइस वॉलेट है। इसमें आप छोटी वैल्यू के लेनदेन कर सकते हैं। (जागरण फाइल फोटो)

By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Tue, 03 Oct 2023 06:30 PM (IST)
Hero Image
जानिए UPI और UPI Lite में क्या है ट्रांजैक्शन लिमिड।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। देश में यूपीआई से पेमेंट करने का चलन पिछले कुछ समय से काफी तेजी से बढ़ा है। इसकी वजह यूपीआई से पेमेंट करना आसान है। सरकार भी लगातार यूपीआई के प्रोसेस को आसान बना रही है, जिससे इसका अधिक से अधिक इस्तेमाल हो सके। इसके लिए सरकार ने यूपीआई का नया अवतार यूपीआई लाइट कुछ समय पहले लॉन्च कर चुकी है। आइए जानते हैं इन दोनों के बीच क्या अंतर है।

UPI क्या है?

यूपीआई 24X7 रियल टाइम पेंमेंट सिस्टम है। इसके जरिए कोई भी व्यक्ति आसानी से मोबाइल के माध्यम केवल पिन डालकर दो बैंक खातों के बीच लेनदेन कर सकता है।

UPI Lite क्या है?

यूपीआई लाइट एक ऑनलाइन डिवाइस वॉलेट है। इसमें आप छोटी वैल्यू के लेनदेन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- चालू वित्त वर्ष में 6.3 प्रतिशत की दर से विकास करेगी भारतीय अर्थव्यवस्था, महंगाई में आएगी गिरावट: वर्ल्ड बैंक

UPI और UPI Lite में अंतर

  • यूपीआई बैंक से बैंक ट्रांसफर होता है, जबकि यूपीआई लाइट में वॉलेट टू बैंक ट्रांसफर होता है।
  • यूपीआई के लिए अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। यूपीआई लाइट कम इंटरनेट वाले इलाकों में भी काम करता है।
  • यूपीआई में से बैंक से पैसा ट्रांसफर होता है। वहीं,यूपीआई लाइट से वॉलेट से पैसा ट्रांसफर होता है।
  • यूपीआई से लेनदेन पूरा करने के लिए पिन की आवश्यकता होती है। वहीं, यूपीआई लाइट से आप बिना पिन के लेनदेन पूरा कर सकते हैं। 
  • यूपीआई से ऑनलाइन ही लेनदेन कर सकते हैं। वहीं, यूपीआई लाइट से ऑफलाइन पैसे भेज सकते हैं। 
  • यूपीआई से पैसे भेज और प्राप्त कर सकते हैं। वहीं, यूपीआई लाइट से केवल पैसे भेज सकते हैं।

UPI और UPI Lite में क्या है लिमिट

एनपीसीआई के वेबसाइट के अनुसार, यूपीआई से आप एक दिन में 20 लेनदेन और दो लाख रुपये तक ट्रांसफर कर सकते हैं। वहीं, यूपीआई लाइट से एक दिन में 4000 रुपये और अधिकतम एक बार में 200 रुपये तक लेनदने कर सकते हैं।