इस हफ्ते IPO में पैसा लगाने के मिलेंगे ढेरों मौके, खुलने जा रहे हैं Cosmic CRF समेत इन कंपनियों के आईपीओ
शेयर बाजार में आईपीओ को लेकर इस हफ्ते हलचल रहने वाली है। अर्बन एनवायरो वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड बिजोटिक कमर्शियल लिमिटेड कॉस्मिक सीआरएफ लिमिटेड और सेल प्वाइंट (इंडिया) लिमिटेड के आईपीओ जारी होने वाले हैं। (फोटो - जागरण फाइल)
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sun, 11 Jun 2023 11:28 AM (IST)
नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क। शेयर बाजार में आईपीओ में पैसा लगाने को इस हफ्ते कई मौके मिलने वाले हैं। बाजार में पांच आईपीओ (IPO) खुलने जा रहे हैं। ये आईपीओ 12 जून से आम जनता के सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे।
किन कंपनियों के IPO आने वाले हैं?
अर्बन एनवायरो वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड (Urban Enviro Waste Management Ltd)
अर्बन एनवायरो वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड का आईपीओ 12 जून से 14 जून तक आम जनता के लिए खुलेगा। यह एक एसएमई आईपीओ होगा।
इस आईपीओ का इश्यू साइज 11.42 करोड़ रुपये होगा, जिसमें 11.42 लाख शेयरों की बिक्री की जाएगी। आईपीओ में इक्विटी शेयर का प्राइस 100 रुपये निर्धारित किया गया है और शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर होने वाली है।
बिजोटिक कमर्शियल लिमिटेड (Bizotic Commercial Ltd)
बिजोटिक कमर्शियल लिमिटेड का आईपीओ 12 जून से 15 जून तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। यह एक एमएमई आईपीओ होगा। कंपनी को इस आईपीओ से 42.21 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। इस आईपीओ में प्राइस बैंड 175 रुपये तय किया गया है।कॉस्मिक सीआरएफ लिमिटेड (Cosmic CRF Ltd)
कॉस्मिक सीआरएफ आईपीओ 14 जून से 16 जून तक पब्लिक के सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। कंपनी को इस आईपीओ से 60 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। इसका प्राइस बैंड 314-330 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जिसमें 18.22 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी।