बड़ी अमेरिकी कंपनियों के पास भारत की जीडीपी से ज्यादा करमुक्त नकदी
अमेरिका की कुछ दिग्गज कंपनियों के पास भारत की जीडीपी से भी ज्यादा की करमुक्त नकदी है।
नई दिल्ली। एप्पल, गूगल, आईबीएम, फाइजर, पेप्सी, कोक, मैकडॉनल्ड्स आदि जैसी अमेरिकी कंपनियों के खातों में 2.6 ट्रिलियन डॉलर की करमुक्त नकदी जमा है। वॉशिंगटन स्थित कर और आर्थिक नीति (आईटीईपी) संस्थान की एक रिपोर्ट के अनुसार यह जानकारी सामने आई है।
टाइम्स न्यूज नेटवर्क में प्रकाशित खबर के मुताबिक यह अमेरिकी कंपनियों का अब तक का सबसे बड़ा संग्रह है। यह संग्रह सीधे तौर पर अमेरिकी सरकार के लिए 767 बिलियन डॉलर के कर घाटे का प्रतिनिधित्व करता है। 2.6 ट्रिलियन डॉलर की करमुक्त नकदी 153 देशों की संयुक्त जीडीपी से भी ज्यादा है, अमेरिका के रक्षा बजट का चार गुना है और साल 2015 में अमेरिकी सरकार की ओर से अनिवार्य रुप से तय किए गए सामाजिक सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा, चिकित्सा और बेरोजगारी से जुड़े 2.45 ट्रिलियन डॉलर के अनुमानित खर्चों से भी ज्यादा है।
भारत की जीडीपी से भी ज्यादा ये करमुक्त नकदी का खजाना:
दिग्गज कंपनियों की इस करमुक्त नकदी का खजाना भारत की जीडीपी से भी ज्यादा है। आईटीईपी के रिचर्ड फिलिप्स के मुताबिक यह जानकारी 10-के फाइलिंग के जरिए सामने आई है। अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग के साथ कंपनियों को अपनी वार्षिक रिपोर्ट में ये जानकारियां देनी होती हैं। अमेरिका में काम कर रहीं 500 कंपनियों में से करीब 322 के पास बड़ी मात्रा में इस तरह की नकदी है।
यह भी पढ़ें: Apple के पास Finland और जमैका की कुल GDP से भी ज्यादा कैश