Utkarsh Small Finance Bank IPO की लिस्टिंग आज, जानिए इसके बारे में सभी डिटेल
Utkarsh Small Finance Bank IPO अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आज का दिन आपके लिए बहुत जरूरी है। आज उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ शेयर मार्केट में कारोबार करने जा रही है। आज से कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग की तारीख तय की गई थी। आइए इस आर्टिकल में इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। (जागरण फाइल फोटो)
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Fri, 21 Jul 2023 08:49 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए आज का दिन काफी जरूरी है। आज Utkarsh Small Finance Bank के शेयर बाजार में ट्रेड करने के लिए उतरने वाले हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक की आईपीओ के शेयर की लिस्टिंग होगी।
आपको बता दें कि उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक की आईपीओ को सूचीबद्ध करने की तारीख 21 जुलाई 2023 तय की गई थी। इन शेयरों को बीएसई और एनएसई के बी ग्रुप में रखा जाएगा। इस कंपनी के शेयर की लिस्टिंग आज सुबह 10 बजे एक विशेष प्री-ओपन सत्र में होगी। ये सभी जानकारी बीएसई के वेबसाइट पर मौजूद है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी के शेयर स्टॉक मार्केट में बड़ी तेजी से शुरुआत कर सकते हैं।
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ
शेयर बाजार के विशेषज्ञों के मुताबिक बैंक के आईपीओ को निवेशकों से जोरदार प्रतिक्रिया मिली है। ऐसे में इसके शेयर बाजार में बाजार में तेजी से बढ़ सकते हैं। माना जा रहा है कि इस कंपनी के शेयर से कई निवेशकों को भारी प्रीमियम भी मिलेगा। माना जा रहा है कि उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का शेयर मूल्य 23 रुपये से 25 रुपये के मूल्य बैंड के मुकाबले 50 फीसदी से 60 फीसदी तक के प्रीमियम पर खुल सकता है।