Vedanta अपनी पांच कंपनियों को वेदांता लिमिटेड से करेगा डीमर्ज, जानिए शेयरधारकों को कितना मिलेगा शेयर
शेयरहोल्डर बनाने के लिए खनन प्रमुख वेदांत लिमिटेड ने आज एल्यूमीनियम तेल गैस और स्टील सहित अपने पांच प्रमुख व्यवसायों को अलग करने का फैसला किया। ये कंपनियां अब स्टॉक एक्सचेंज पर अलग से सूचीबद्ध होंगी। इस खबर में जानिए मौजूदा शेयरधारकों को कितना शेयर मिलेगा। इसके अलावा डीमर्ज होने वाली कंपनियों को भी जानिए। पढ़िए क्या है पूरी खबर।
By AgencyEdited By: Gaurav KumarUpdated: Fri, 29 Sep 2023 07:24 PM (IST)
पीटीआई, नई दिल्ली: शेयरहोल्डर वैल्यू को बनाने के लिए खनन समूह वेदांता लिमिटेड (Vedanta Ltd) ने आज एल्यूमीनियम, तेल और गैस और स्टील सहित अपने पांच प्रमुख बिजनेस को डीमर्ज करने का फैसला लिया है। यह कंपनियां अब अलग-अलग होकर शेयर बाजार में लिस्ट होंगी।
शेयरधारकों को कितना शेयर मिलेगा?
वेदांता लिमिटेड के शेयरधारकों को वर्तमान में लिस्टेड वेदांता लिमिटेड के प्रत्येक 1 शेयर के लिए पांच नई लिस्टेड कंपनी में से प्रत्येक में एक शेयर मिलेगा। आपको बता दें कि डीमर्जर की प्रक्रिया 12 से 15 महीने में पूरा होगा।
वेदांता ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि
डी-मर्जर को एक सरल ऊर्ध्वाधर विभाजन की योजना बनाई गई है, वेदांता लिमिटेड के प्रत्येक 1 शेयर के लिए, शेयरधारकों को 5 नई सूचीबद्ध कंपनियों में से प्रत्येक का 1 शेयर अतिरिक्त रूप से प्राप्त होगा।
ये कंपनियां होंगी डीमर्ज
वेंडाटा लिमिटेड के बोर्ड से मंजूरी के बाद एल्यूमीनियम, तेल और गैस, बिजली, स्टील और लौह सामग्री, और बेस मटेरियल अलग हो जाएंगे और ये सभी कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होंगे।वेदांता लिमिटेड के पास हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के साथ-साथ स्टेनलेस स्टील और सेमीकंडक्टर/डिस्प्ले के नए व्यवसायों की 65 प्रतिशत हिस्सेदारी जारी रहेगी।