Vegetable Price Hike: आम जनता पर पड़ रही महंगाई की मार, प्याज-आलू के बाद चढ़ गया टमाटर का भाव
देश में आम जनता को महंगाई से कोई राहत नहीं मिली है। जहां एक तरफ भीषम गर्मी से लोग परेशान है तो अब महंगाई ने भी आम जनता को परेशान कर दिया है। एक बार फिर से हरी सब्जियों के साथ टमाटर के दाम में इजाफा हो रहा है। पिछले हफ्ते प्याज और आलू के दाम में बढ़ोतरी हुई थी और अब टमाटर महंगा हो गया है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। हीटवेव और भीषण गर्मी ने आम जनता को डबल झटका दिया है। इस गर्मी के सीजन में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। देश के कई इलाकों में प्याज और आलू के साथ टमाटर भी महंगा होते जा रहा है। पिछले दो हफ्तों में टमाटर के दाम में दोगुना इजाफा हुआ है।
शुरुआती समय में टमाटर की कीमत महाराष्ट्र और दक्षिणी राज्यों कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में देखी गई थी, लेकिन अब पूरे देश में इसके दाम बढ़ गए हैं। कहा जा रहा है कि टमाटर के दाम और चढ़ सकते हैं।
क्या है टमाटर के भाव
एगमार्कनेट (Agmarknet) जो कि सरकारी पोर्टल है उसके अनुसार साउथ इंडिया में टमाटर की औसत थोक कीमत 35 से 50 रुपये प्रति किलोग्राम है। वहीं, कर्नाटक के कुछ बाजारों में टमाटर के दाम 60 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है। अगर खुदरा भाव की बात करें तो कई जगह पर टमाटर 80 रुपये प्रति किलो के भाव से मिल रहा है।
आंकड़ों के मुताबिक पिछले दो-तीन सप्ताह में टमाटर के दाम एक साल की तुलना में दोगुनी हो गई है। हालांकि, अभी उत्तर-भारत में टमाटर की कीमतों में इतनी तेजी देखने को नहीं मिली है। लेकिन, माना जा रहा है कि जुलाई में सह स्थिति जटिल हो सकती है। दरअसल, जब-जब सप्लाई में कमी आती है तो कीमतों में उछाल आता है।