Vibrant Gujarat 2024: इस साल वैश्विक चिप निर्माण नक्शे पर स्थापित हो जाएगा भारत, साल के अंत तक आएगी मेड इन इंडिया चिप
दुनिया के सेमीकंडक्टर उद्योग के मानचित्र पर भारत का नक्शा भी दिसंबर 2024 के पहले स्थापित हो जाएगा। अमेरिकी सेमीकंडक्टर निर्माता कंपनी माइक्रोन के सानंद (गुजरात) स्थित फैक्ट्री से पहला चिप इस साल के अंत तक निकल जाएगा। यह जानकारी संचार एवं इलेक्ट्रॉनिक्स तथा आईटी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट (वीजीजीएस) के दसवें संस्करण के अवसर पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी।
जयप्रकाश रंजन, गांधीनगर। दुनिया के सेमीकंडक्टर उद्योग के मानचित्र पर भारत का नक्शा भी दिसंबर, 2024 के पहले स्थापित हो जाएगा। अमेरिकी सेमीकंडक्टर निर्माता कंपनी माइक्रोन के सानंद (गुजरात) स्थित फैक्ट्री से पहला चिप इस साल के अंत तक निकल जाएगा।
बहुत संभव है कि टाटा समूह की तरफ से धोलेरा (गुजरात) में लगाई जाने वाली चिप फैक्ट्री से भी उत्पादन अगले वर्ष के मध्य से शुरू हो जाएगा। यह जानकारी संचार एवं इलेक्ट्रॉनिक्स तथा आईटी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट (वीजीजीएस) के दसवें संस्करण के अवसर पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी।
वैष्णव ने माइक्रोन के अधिकारियों के साथ चिप प्लांट के काम काज की समीक्षा की और बताया कि अमेरिकी कंपनी के लोग निर्माण कार्य से काफी संतुष्ट हैं। उन्हें जितनी तेजी से मंजूरियां दी जा रही हैं वैसा उन्हें दुनिया के और किसी भी देश में नहीं मिली।
सिमटेक ने गुजरात और भारत सरकार से किया समझौता
गुरुवार को माइक्रोन के चिप के लिए प्रिटेंड सर्किट बोर्ड बनाने वाली दक्षिण कोरियाई कंपनी सिमटेक ने भी गुजरात में प्लांट लगाने के लिए भारत सरकार व गुजरात के साथ समझौता किया है। इसके लिए गुजरात सरकार 30 एकड़ जमीन देगी जो माइक्रोन की फैक्ट्री के पास ही है।
वैष्णव ने बताया कि, “मााइक्रोन को चिप निर्माण में मदद के लिए कुल 250 तरह के सामानों की जरूरत होती है और इन्हें तैयार करने वाली कई कंपनियां भारत सरकार के साथ संपर्क में है। कोशिश यह है कि चिप मैन्यूफैक्चरिंग उद्योग का सारा सप्लाई चेन यहां स्थापित हो। इस काम में टाटा समूह की नई चिप फैक्ट्री से और बढ़ावा मिलेगा। टाटा समूह की चिप फैब्रीकेशन फैक्ट्री माइक्रोन से बड़ी होगी और इसके लिए विस्तार से घोषणा जल्द ही कंपनी की तरफ से किये जाने की संभावना है।''
यह भी पढ़ें- 'भारत पांच ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनेगा', गुजरात वाइब्रेंट समिट में बोलीं वित्त मंत्री सीतारमण