वियतनाम की EV मेकर कंपनी भारत में स्थापित करेगी अपना पहला मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, हजारों लोगों को मिलेंगी नौकरियां
दुनिया के सबसे बड़े व्हीकल मार्केट भारत में वियतनाम की इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी की एंट्री होने जा रही है। दरअसल हम यहां वियतनाम की इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी विनफास्ट की बात कर रहे हैं। ईवी मेकर कंपनी ने भारत में अपना पहला मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट बनाने की दिशा में अपना कदम बढ़ा दिया है। दरअसल कंपनी ने प्लांट सेटअप के लिए एग्रीमेंट पर साइन कर दिया है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े व्हीकल मार्केट भारत में वियतनाम की इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी की एंट्री होने जा रही है। दरअसल, हम यहां वियतनाम की इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी विनफास्ट की बात कर रहे हैं।
ईवी मेकर कंपनी ने भारत में अपना पहला मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट बनाने की दिशा में अपना कदम बढ़ा दिया है। दरअसल, कंपनी ने प्लांट सेटअप के लिए एग्रीमेंट पर साइन कर दिया है।
इस एग्रीमेंट के तहत कंपनी भारत के दक्षिणी राज्य तमिलनाडु के साथ पहले पांच सालों के लिए 500 मिलियन डॉलर यानी 4160 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसके बाद योजना पर 2 बिलियन डॉलर तक के निवेश की दिशा में कार्य किया जाएगा।
तमिलनाडु में बनेगा प्लांट
इसी साल से शुरू हो जाएगा प्लांट पर काम
एक जॉइंट स्टेटमेंट में कहा गया है कि कंपनी तमिलनाडु में ईवी और बैटरी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट पर काम इसी साल से शुरू होने जा रही है। इस प्लांट के निमार्ण कार्य के साथ ही लोकल लेवल पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
रिपोर्ट्स की मानें तो प्लांट के निर्माण कार्य के साथ 3000 से 3500 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद की जा सकती है। इस मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में कंपनी ईवी बैटरी बनाने का काम करेगी।
ये भी पढ़ेंः कार और पर्सनल लोन लेना हो रहा महंगा? SBI ही नहीं, इन बैंकों ने भी बढ़ाई ब्याज की दर