ब्रांड: आइपीएल 7 में विराट, युवराज के साथ 'जूजू' दिखाएंगा टेलेंट
एक बार फिर देश-दुनिया में आईपीएल की शुरुआत हो गई है। सबकी नजरें टीवी पर रहेंगी और इसी का फायदा ब्रांड्स अपने कैंपेन को प्रोमोट करने के लिए भी करेंगे। इस बार कई सालों बाद लोग टीवी पर विराट, युवराज की बल्लेबाजी के साथ-साथ जूजू को भी देखेंगे। वोडाफोन के जूजू इस सप्ताह अपने दो टीवी विज्ञापनों क
By Edited By: Updated: Thu, 17 Apr 2014 10:56 AM (IST)
नई दिल्ली। एक बार फिर देश-दुनिया में आइपीएल की शुरुआत हो गई है। सबकी नजरें टीवी पर रहेंगी और इसी का फायदा ब्रांड्स अपने कैंपेन को प्रोमोट करने के लिए भी करेंगे। इस बार कई सालों बाद लोग टीवी पर विराट, युवराज की बल्लेबाजी के साथ-साथ जूजू को भी देखेंगे। वोडाफोन के जूजू इस सप्ताह अपने दो टीवी विज्ञापनों के जरिये लोगों को हंसाने का काम करेंगे। कंपनी भी जूजू के जरिये अपने प्रोडक्ट्स को प्रोमोट करने का काम करेगी।
एक अंग्रेजी समाचार वेबसाइट में प्रकाशित खबर के मुताबिक, इस बार जूजू वोडाफोन के वैल्यू-एडिड सर्विसेज को प्रोमोट करेंगे, लेकिन इसके कंटेंट को पॉपुलर टीवी शो के आधार पेश किया जाएगा। वोडाफोन इसकी शुरुआत 'जूजू गॉट टेलेंट' और 'जूजू क्वीज शो' के साथ करेगी। ब्रांड के पास करीब 10 कमर्शियल हैं और प्रत्येक सप्ताह दो-दो करके पेश किया जाएगा। कंपनी की योजना आईपीएल के अंत तक सभी कमर्शियल को पेश करने की है। प्रकाशित खबर के मुताबिक, कमर्शियल पर ब्रांड कम्युनिकेशंस की सीनियर वीपी रोनिता मित्रा ने कहा, 'आईपीएल 2014 कैंपेन के दौरान कंपनी अपने प्रोडक्ट्स और सेवाओं के सभी पहलूओं को पेश करेगी, जोकि हमारे ग्राहकों को आराम से समझ में आएंगे।' उन्होंने बताया कि 'जूजूस गॉट टेलेंट' एक रियल्टी शो है जिसमें जूज जजों को अपने परफॉर्मेस से खुश करने की कोशिश करता है। वह दो बार इसमें असफल होता है लेकिन तीसरी बार उसे 10 नंबर मिलते हैं। अंत में कंपनी बता रही है कि जो भी फोन नंबर आपको चाहिये वो आप ले सकते हैं। 'जूजू क्वीज शो' को कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर बनाया है। यहां जूजू एक सवाल पर अटक जाता है और वह अपने दोस्त को कॉल करता है। होस्ट कॉल करने के लिए नंबर डायल नहीं कर पाता क्योंकि उसके पास जीरो बैलेंस होता है। अंत में कंपनी कहती है कि क्या आपके पास बैलेंस नहीं है? छोटा क्रेडिट से तुरंत टॉप अप करें।