Move to Jagran APP

निवेशकों के लिए खुलने वाला है Vishnu Prakash का IPO, जानिए इस आईपीओ से जुड़ी अहम बातें

Vishnu Prakash IPO अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपको बता दें कि आज विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड का आईपीओ आपके लिए खुलने जा रहा है। यह आईपीओ अगले महीने शेयर बाजार में लिस्ट होगा। कंपनी का आईपीओ सिर्फ 28 अगस्त तक ही खुला रहेगा। आइए विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड के आईपीओ से जुड़ी अहम बातें जान लेते हैं। (जागरण फाइल फोटो)

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Thu, 24 Aug 2023 08:39 AM (IST)
Hero Image
निवेशकों के लिए खुलने वाला है Vishnu Prakash IPO
 नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। IPO: शेयर बाजार में आईपीओ का सिलसिला अभी भी जारी है। आज विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड (Vishnu Prakash R Punglia Limited) का आईपीओ निवेशकों के लिए खुलने जा रहा है। आपको बता दें कि विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड  एक इंजीनियरिंग और ईपीसी कंपनी है। इस कंपनी का ध्यान जल आपूर्ति से जुड़े प्रोजेक्ट पर रहता है।

इसके अलावा कंपनी के कई सहायक उद्योग सहकर्मी भी है। यह पीएनसी इंफ्राटेक लिमिटेड, एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड, एनसीसी लिमिटेड, रेल विकास निगम लिमिटेड और आईटीडी सीमेंटेशन इंडिया लिमिटेड हैं।  

कंपनी का राजस्व

कंपनी ने अपने आरएचपी में बताया था कि 15 जुलाई 2023 तक कंपनी के पास 3,799.5 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक थी। इसी के साथ अगर कंपनी का राजस्व देखें तो हर साल कंपनी के राजस्व में बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2021-22 तक कंपनी का EBITDA 88.64 करोड़ रुपये था। यह एक वित्त वर्ष पहले यानी वित्त वर्ष 2019-2020 में 40.18 करोड़ रुपये था। आइए, कंपनी के आईपीओ से जुड़ी मुख्य बातें जान लेते हैं।

आईपीओ की प्रमुख बातें

  • विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड आईपीओ निवेशकों के लिए 24 अगस्त 2023 से 28 अगस्त 2023 तक खुला रहेगा।
  • कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 94 रुपये से 99 रुपये के बीच निर्धारित किया है।
  • इसी के साथ कंपनी के आईपीओ का लॉट साइज 150 शेयर का है।
  • कंपनी  ने एंकर निवेशकों के लिए अपना आईपीओ 23 अगस्त को खोला था। एंकर बुक के जरिये कंपनी ने  91.77 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
  • कंपनी के आईपीओ का फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है।
  • कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए प्रति आईपीओ पर 9 रुपये की छूट दी है।  

आईपीओ का उद्देश्य

कंपनी इस आईपीओ में से 58.64 करोड़ रुपये का इस्तेमाल उपकरण खरीदने के लिए करेगा। वहीं, 140 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी की जरूरतों और कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगा। कंपनी के शेयर 5 सितंबर 2023 (मंगलवार) को  बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।