Vistara Flight Cancellations: बार-बार क्यों कैंसिल हो रही हैं विस्तारा की उड़ानें, ये बड़ी वजहें आईं सामने
Vistara Crisis मार्च के आखिरी हफ्ते में लगभग 100 से ज्यादा विस्तारा (Vistara) की फ्लाइट कैंसिल हो रही है। वहीं कई फ्लाइट देरी से उड़ान भर रही है। उड़ान संचालन में आ रही बाधाओं का सीधा असर विस्तारा में सफर करने वाले यात्रियों पर पड़ रहा है। चलिए जानते हैं कि आखिर किस वजह से विस्तारा की फ्लाइट कैंसिल हो रही है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Vistara Airline Crisis: टाटा ग्रुप (Tata Group) और एसआईए (SIA) के साथ ज्वाइंट वेन्च्योर वाली विस्तारा (Vistara) की कई फ्लाइट इस हफ्ते कैंसिल हुई है। फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MOCA) के अधिकारी ने बताया कि पिछले हफ्ते 100 से ज्यादा विस्तारा फ्लाइट कैंसिल या डिले हुई है। ऐसे में अब यात्रियों के मन में सवाल है कि आखिर किन कारणों से विस्तारा फ्लाइट कैंसिल हो रही है।एयरलाइन ने कहा है कि वह फ्लाइट ऑपरेशन को कम कर रहे हैं। यात्रियों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए एयरलाइन घरेलू एयरपोर्ट पर वाइड-बॉडी एयरक्राफ्ट भी तैनात कर रहा है।
क्यों कैंसिल हो रही है विस्तारा फ्लाइट
विस्तारा में पायलटों की संख्या में कमी आई है। विस्तारा के इस संकट की वजह से विस्तारा की फ्लाइट देरी या फिर रद्द हो रही है। कई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विस्तारा एयर इंडिया के साथ मर्जर (Vistara-Air India Merger) करने की योजना बना रहा है। इस नई डील में कुछ शर्तों का पायलट विरोध कर रहे हैं।विस्तारा के संशोधित वेतन संरचना की वजह से विस्तारा पायलट सामूहिक रूप से बीमार छुट्टी ले रहे हैं। यह एक तरह से पायलट द्वारा हड़ताल किया जा रहा है। पायलट की छुट्टी की वजह से फ्लाइट ऑपरेशन देरी से हो रहा है। इस वजह से विस्तारा एयरलाइन फ्लाइट को कैंसिल या फिर डिले कर रहा है।