कॉल करना पड़ सकता है महंगा! 10 दिनों में 61 हजार करोड़ की बोली
लगातार 10 दिनों से चल रही स्पेक्ट्रम नीलामी में वोडाफोन और भारती एयरटेल को बड़ी सफलता हाथ लगी है। नीलामी के दौरान दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों और कई अन्य शहरों में महत्वपूर्ण स्पेक्ट्रम हासिल करने में सफलता पायी। इससे सरकार को 61,162 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई हुई है। मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो
By Edited By: Updated: Fri, 14 Feb 2014 09:52 AM (IST)
नई दिल्ली। लगातार 10 दिनों से चल रही स्पेक्ट्रम नीलामी में वोडाफोन और भारती एयरटेल को बड़ी सफलता हाथ लगी है। नीलामी के दौरान दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों और कई अन्य शहरों में महत्वपूर्ण स्पेक्ट्रम हासिल करने में सफलता पायी। इससे सरकार को 61,162 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई हुई है।
मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो इंफोकाम ने दोनों बैंड (प्रमुख 900 मेगाहर्ट्ज तथा कम दक्ष 1,800 मेगाहर्ट्ज) की नीलामी में आक्रामक रूप से भाग लिया। हालांकि, कंपनी ने 1,800 मेगाहर्टज में 22 सर्किलों में से 14 में स्पेक्ट्रम लिया। कंपनी के पास देश भर के लिये 4जी स्पेक्ट्रम होने के बावजूद कंपनी ने इस नीलामी में हिस्सा लिया। पढ़ें : नई सरकार बनते ही हो 3जी स्पेक्ट्रम नीलामी वोडाफोन ने तीन महानगरों में 900 मेगाहर्टज बैंड तथा 11 सर्किलों में 2जी 1800 मेगाहर्टज में स्पेक्ट्रम के लिए 19,600 करोड़ रुपये की बोली लगाई। कंपनी का दिल्ली, मुंबई और कोलकाता का लाइसेंस इस साल नवंबर में समाप्त हो रहा है और उसे परिचालन जारी रखने के लिये स्पेक्ट्रम की जरूरत थी। एयरटेल ने 900 मेगाहर्टज में दिल्ली और कोलकाता के लिये 900 मेगाहर्टज में स्पेक्ट्रम फिर से हासिल किया और मुंबई के लिए इसी बैंड में स्पेक्ट्रम प्राप्त किया। इसके अलावा, 15 सर्किलों में 1,800 मेगाहर्टज स्पेक्ट्रम हासिल किया। कंपनी ने 900 और 1800 मेगाहर्टज बैंड में कुल 115 मेगाहर्टज स्पेक्ट्रम के लिए 18,530 करोड़ रुपये की बोली लगायी। कंपनी को दिल्ली और कोलकाता में स्पेक्ट्रम की जरूरत थी क्योंकि उसका मौजूदा लाइसेंस नवंबर में समाप्त हो रहा है।
पढ़ें : .आखिर इनके पास कैसे पहुंचता है आपका मोबाइल नंबर? एयरटेल ने कहा कि वह 1800 मेगाहर्टज में देश भर में 4जी नेटवर्क चालू करेगी। आइडिया अन्य कंपनी है जिसे 900 मेगाहर्टज बैंड में स्पेक्ट्रम हासिल किया है। इसके जरिए 3जी सेवा चलायी जा सकती है। कुल मिलाकर 10 दिन चली नीलामी में सरकार को 61,162 करोड़ रुपये मिले जिसमें से 18,296.36 करोड़ रुपये चालू वित्त वर्ष में सरकारी खजाने में जाएंगे। सरकार शुरू में स्पेक्ट्रम नीलामी से चालू वित्त वर्ष में 11,300 करोड़ रुपये के राजस्व की उम्मीद कर रही थी।
यूनिनॉर 1800 मेगाहर्टज बैंड में पांच सर्किलों के लिए जबकि आइडिया इसी बैंड में 11 सर्किलों के लिए स्पेक्ट्रम हासिल किए। रिलायंस कम्यूनिकेशंस केवल एक सर्किल मुंबई में 1800 मेगाहर्टज में स्पेक्ट्रम हासिल किया। टाटा कम्यूनिकेशंस को कोई स्पेक्ट्रम नहीं मिला जबकि एयरसेल को पांच सर्किलों के लिए स्पेक्ट्रम मिले। दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा, 'मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि नीलामी पूरी हो गई।