Vodafone Idea Share: निवेशकों को खूब पसंद आया देश का सबसे बड़ा FPO, आखिरी दिन इतना गुना हुआ सब्सक्राइब
Vodafone Idea FPO टेलीकॉम ऑपरेटर वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (Vodafone Idea Ltds) की वित्तीय स्थिति काफी खराब है। कंपनी कर्ड में डूबी है। कर्ज से निपटने के लिए कंपनी ने 18000 करोड़ रुपये की फॉलो-ऑन ऑफरिंग (एफपीओ) पेश की थी। आज कंपनी के एफपीओ को सब्सक्राइब करने का आखिरी दिन है। सोमवार को वोडाफोन आइडिया का एफपीओ 3.3 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया।
पीटीआई, नई दिल्ली। टेलीकॉम ऑपरेटर वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (Vodafone Idea Ltd's) कर्ज से डूब गई है। कर्ज से मुक्ति पाने के लिए कंपनी ने 18,000 करोड़ रुपये की फॉलो-ऑन ऑफरिंग (FPO) पेश किया था। इसमें कंपनी ने शेयर 10-11 रुपये के प्राइस बैंड निर्धारित किया था।
22 अप्रैल 2024 को इस एफपीओ का आखिरी दिन था। निवेशकों को कंपनी का एफपीओ काफी पसंद आ रहा है। इस एफपीओ में अधिकतम संस्थागत निवेशकों ने पैसे लगाए हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार सोमवार को वोडाफोन आइडिया का एफपीओ 3.3 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया।स्टॉक एक्सचेंजों की जानकारी के अनुसार एफपीओ के आखिरी दिन 2.30 बजे 1,260 करोड़ के इश्यू आकार के मुकाबले 4,212.56 करोड़ शेयर मांगे गए थे। वैसे फाइल नंबर मार्केट बंद होने के बाद पता चलेंगे।
योग्य संस्थागत खरीदारों (Qualified institutional buyers) ने आरक्षित 360 करोड़ शेयरों में से 8.71 गुना शेयरों की मांग की। वहीं, गैर-संस्थागत निवेशकों ने निर्धारित 270 करोड़ शेयरों में से 2.7 गुना शेयरों के लिए बोली लगाई।
वोडाफोन आइडिया के शेयरों में सबसे बड़ी हिस्सेदारी खुदरा निवेशकों की थी। रिटेल इन्वेस्टर ने 630 करोड़ शेयरों में से केवल 56 प्रतिशत ही खरीदे गए। कंपनी के शेयर आज दोपहर बीएसई पर शेयर के 12.44 रुपये के ट्रेडिंग मूल्य से कम है।
यह भी पढ़ें- Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana में सरकार देती है 2 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस, जानें कैसे करें आवेदन