Vote From Home: सिर्फ 20 मिनट में घर से डाल सकते हैं वोट, जानिए क्या है पात्रता और प्रक्रिया?
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) 2024 के लिए चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार मतदान 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून को खत्म होगा। देश में अब 97 करोड़ से अधिक वोटर हैं। इनमें बहुत से बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता भी हैं जिनकी सहूलियत के लिए चुनाव आयोग ने घर से वोट (Vote From Home) डालने जैसी खास रियायत दी है। आइए जानते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव का एलान होते ही देशभर में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार भी आम चुनाव 7 चरणों में होंगे, 19 अप्रैल से 1 जून 2024 के बीच। देश में अब करीब 97 करोड़ वोटर हैं, जो अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें बहुत से बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता भी हैं, जिनकी सहूलियत के लिए चुनाव आयोग ने घर से वोट (Vote From Home) डालने जैसी खास रियायतें दी हैं।
आइए जानते हैं कि घर से वोट डालने की पात्रता क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है?
कौन घर से डाल सकता है वोट?
चुनाव आयोग ने सुपर सीनियर सिटिजन यानी 85 साल से अधिक उम्र वाले मतदाताओं (Senior citizens above 85 years) को घर से ही डाक मतपत्र के जरिए वोट डालने का विकल्प दिया है। यही सुविधा 40 फीसदी से अधिक दिव्यांगता (Persons with Disabilities) वाले लोगों के लिए भी है।मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का कहना है कि यह हमेशा से देखा गया है कि वरिष्ठ नागरिक चुनावी प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहते हैं। लेकिन, उन्हें इलेक्शन बूथ तक जाने में परेशानी होती है। यही वजह है कि हमने उनके लिए घर से वोट करने का विकल्प दिया है।यह भी पढ़ें : Voter Helpline App मतदाताओं के लिए ऑल-इन-वन एप, वोटर्स को एक क्लिक पर मिलती हैं कई सुविधाएं; जानिए सबकुछ