Move to Jagran APP

Voter Id पर एड्रेस चेंज करना हुआ आसान, इन स्टेप को फॉलो करने से बन जाएगा आपका काम

Voter Id Card वोटर आईडी कार्ड हमें मतदान देने के लिए जरूरी होता है। इसके अलावा इसका इस्तेमाल आईडी- प्रूफ के तौर पर कर सकते हैं। अगर आपका घर का पता बदल गया है तो आप अपने आईडी- प्रूफ में एड्रेस को बदल सकते हैं। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि आप वोटर आईडी कार्ड में एड्रेस कैसे बदल सकते हैं?  

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Sat, 07 Oct 2023 09:30 PM (IST)
Hero Image
Voter Id पर एड्रेस चेंज करना हुआ आसान
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। चुनाव में मतदान देना देश के हर नागरिक का अधिकार होता है। मतदान देने के लिए वोटर आईडी कार्ड होना अनिवार्य होता है। वोट डालने के अलावा इसका इस्तेमाल आधार कार्ड और पैन कार्ड की तरह बाकी जगह पर आईडी प्रूफ के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर वोटर आईडी प्रूफ में घर का पता या फिर एड्रेस बदल जाए तो आपको इसे तुरंत चेंज कर सकते हैं।

आज हम आपको बताएंगे कि आप ऑनलाइन माध्यम से कैसे वोटर आईडी कार्ड पर अपना एड्रेस बदल सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Voter ID Card-Aadhaar Link: वोटर आईडी को आधार से लिंक करने की समय सीमा बढ़ी, अब इस डेट तक कर सकते हैं ये काम

ऐसे बदलें वोटर आईडी कार्ड पर एड्रेस

  • आपको सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (National Voters Service Portal) पर लॉग-इन करना है।
  • इसके बाद आपको ‘Correction of entries in electoral roll’ पर जाना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। यहां आपको फॉर्म-8 शो होगा। इस फॉर्म पर आप वोटर आईडी कार्ड में करेक्शन कर सकते हैं।
  • फॉर्म-8 में आपको इलेक्टोरल रोल का नंबर, जेंडर, परिवार में माता-पिता या पति की डिटेल जैसे बाकी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आपको अपने एड्रेस प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड और लाइसेंस में से कोई भी एक डॉक्यूमेंट डाउनलोड करना होगा।
  • अब आपको रेफरेंस नंबर मिलेगा, इस नंबर के जरिये आप अपने वोटर कार्ड का स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं  
  • इस तरह आप अपने वोटर आईडी कार्ड में अपना एड्रेस बदल सकते हैं।
  • आपका कार्ड जैसे ही अपडेट हो जाता है तो आपके घर के पते पर नया वोटर आईडी कार्ड आ जाएगा।
ये भी पढ़ें- Voter ID में गलत हो गया है आपका नाम तो अपनाएं ये तरीका, घर बैठे कुछ स्टेप्स में हो जाएगा काम