Waaree Energies IPO: वारी एनर्जीज बनेगा अगला बजाज हाउसिंग? तगड़े लिस्टिंग गेन का मिल रहा संकेत
Waaree Energies IPO Performance वारी एनर्जीज सोलर पैनल बनाने के लिए मशहूर है। जून 2023 तक के डेटा के मुताबिक वारी एनर्जीज के पास 12 गीगावाट की कुल स्थापित क्षमता है और इसका फोकस PV मॉड्यूल की मैन्युफैक्चरिंग पर है। Waaree Energies आईपीओ के पैसों का इस्तेमाल सोलर सेल और सोलर PV मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने में करेगी। आइए जानते हैं इस आईपीओ की पूरी डिटेल।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। वारी एनर्जीज लिमिटेड (Waree Energies IPO) के आईपीओ से जुड़ी सभी जानकारियां सामने आ गई हैं। यह पिछले पांच साल में 67 हजार फीसदी से अधिक रिटर्न देकर तहलका मचाने वाली वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज की पैरेंट कंपी है। इसका प्राइस बैंड 1427 से 1503 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। यह इसके अनलिस्टेड प्राइस से 45 फीसदी कम है। इसका मतलब है कि वारी एनर्जीज का आईपीओ तगड़ा रिटर्न दे सकता है।
अभी अन-लिस्टेड मार्केट में वारी के शेयरों 2,700 से 2,750 रुपये के बीच थी। अगस्त 2023 में यह लगभग 800 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर थी। इसका मतलब कि करीब एक साल में यह स्टॉक करीब 300 फीसदी की वृद्धि कर चुका है।
अनलिस्टेड स्टॉक में उछाल क्यों?
शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक, निवेशकों को उम्मीद है कि वारी एनर्जीज के स्टॉक के एक्सचेजों पर धमाकेदार एंट्री होगी। इसी के चलते वारी के अन-लिस्टेड शेयरों के भाव में तूफानी तेजी आई है। दिलचस्प बात यह है कि ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम 1,280 रुपये है, जो इसके प्राइस बैंड से करीब 85 फीसदी अधिक है।
वारी ने प्राइस बैंड कम क्यों रखा?
अब जाहिर तौर पर वारी एनर्जीज इकलौती कंपनी नहीं है, जिसने अन-लिस्टेड मार्केट में चल रहे शेयर मूल्य से कहीं कम प्राइस बैंड तय किया है। इससे पहले एजीएस ट्रांजैक्ट, यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड, पीबी फिनटेक और टाटा टेक्नोलॉजीज ने भी अपने आईपीओ प्राइस बैंड को अन-लिस्टेड शेयरों के मूल्य से कम पर रखा था।पैसाबाजार प्लेटफॉर्म की पैरेंट कंपनी पीबी फिनटेक ने आईपीओ प्राइस बैंड 940-980 रुपये प्रति शेयर तय किया था। लेकिन, आईपीओ से ठीक पहले शेयर 1,900 रुपये प्रति शेयर के आसपास थे। वहीं, टाटा टेक आईपीओ प्राइस बैंड 475-500 रुपये प्रति शेयर था, जो इसके गैर-सूचीबद्ध बाजार मूल्य 950 रुपये प्रति शेयर से लगभग 47.4 प्रतिशत कम था। इन दोनों कंपनियों के शेयरों ने धमाकेदार लिस्टिंग गेन भी दिया था।