भारत में कारोबार का विस्तार करेगा वॉलमार्ट, फ्लिपकार्ट में 3 बिलियन डॉलर के निवेश की योजना: रिपोर्ट
वॉलमार्ट द्वारा नियंत्रित ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट भारत में अपनी मार्केटिंग और प्रोडक्ट चेन का विस्तार करने और प्रतिद्वंद्वियों को चुनौती देने के लिए 2 से 3 बिलियन डॉलर का फंड जुटाने की योजना पर काम कर रहा है।
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Updated: Wed, 26 Oct 2022 08:03 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। खुदरा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वॉलमार्ट भारत में अपने बिजनेस का विस्तार करने के लिए ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के लिए कथित तौर पर 3 अरब डॉलर तक जुटा रही है। इस नए फंड के साथ फ्लिपकार्ट का मूल्यांकन 40 अरब डॉलर से अधिक हो जाएगा। एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया है।
फ्लिपकार्ट ग्रुप ने पिछले साल जुलाई में भारत में डिजिटल कॉमर्स इकोसिस्टम को विकसित और मजबूत करने के लिए 3.6 बिलियन डॉलर जुटाए थे। तब समूह को 37.6 बिलियन डॉलर का निवेश प्राप्त हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वॉलमार्ट फ्लिपकार्ट के लिए धन उगाहने के लिए रणनीतिक निवेशकों को ला सकता है।
क्या है इस फैसले का मकसद
इस कदम का मकसद फ्लिपकार्ट को ऑनलाइन ई-कॉमर्स बिजनेस में आगे रखना है। हालांकि फ्लिपकार्ट के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि नहीं की। समाचार एजेंसी आईएएनएस ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इस बारे में पूछे जाने पर प्रवक्ता ने कहा कि 'हम अटकलों पर टिप्पणी नहीं करते हैं'। उधर वॉलमार्ट ने इस बारे में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
दिवाली सेल में कंपनियों को बंपर कमाई
अग्रणी वैश्विक निवेशकों का इस तरह आगे आना भारत में डिजिटल कॉमर्स के बढ़ते व्यवसाय में उनकी रुचि को दर्शाता है। पिछले साल जुलाई में वॉलमार्ट इंटरनेशनल के अध्यक्ष और सीईओ जूडिथ मैककेना ने कहा था कि निवेशक फ्लिपकार्ट में भरोसा करते हैं। यह भारत में कारोबार बढ़ाने की उनकी मंशा को और भी मजबूत करता है।
आपको बता दें कि भारत में ऑनलाइन रिटेल प्लेटफॉर्म ने 22 से 30 सितंबर के बीच दिवाली सेल में 5.7 बिलियन डॉलर (लगभग 40,000 करोड़ रुपये) की कमाई की है।ये भी पढ़ें-LIC में जल्द हो सकता है बड़ा बदलाव, निवेशकों को मिलेगा तगड़ा रिटर्न, सरकार कर रही ये तैयारी
Income Tax: सरकार ने बढ़ाई ITR फाइल करने की अंतिम तिथि, 7 नवंबर तक रिटर्न दाखिल कर सकेंगे कारोबारी