HDFC और HDFC बैंक के मर्जर का क्या है मतलब? किस पर क्या पड़ेगा असर, पता करें पूरी जानकारी
कल एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के मर्जर की घोषणा के बाद लोगों और निवेशकों के मन में काफी सारे सवाल उठ रहे हैं। 1 जुलाई से मर्जर होना है। लेकिन उससे पहले कुछ सवाल जैसे इस मर्जर से शेयरधारकों का क्या मायने है एफडी डिपॉजिटर के लिए क्या मायने हैं जिन्होंने होम लोन लिया है उनका क्या होगा इत्यादि। आज हम आपको इन्हीं सारे सवालों का जवाब देंगे।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Wed, 28 Jun 2023 05:00 PM (IST)
नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क: हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्प (एचडीएफसी) और एचडीएफसी बैंक का मर्जर अगले महीने पूरा होने वाला है। एचडीएफसी के अध्यक्ष दीपक पारेख ने कहा कि एचडीएफसी बैंक के साथ एचडीएफसी का विलय 1 जुलाई 2023 से प्रभावी होगा।
कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि मर्जर की उपरोक्त तारीखें और शेयर स्वैप के लिए रिकॉर्ड डेट अस्थायी हैं और कुछ औपचारिकताओं को पूरा करने के अधीन हैं, जिनमें एचडीएफसी या एचडीएफसी बैंक के नियंत्रण के अलावा भी कुछ और औपचारिकताएं शामिल हैं।
दोनों एचडीएफसी के बीच यह मर्जर देश में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बाद संपत्ति के मामले में भारत का दूसरा सबसे बड़ा वित्तीय संस्थान बन जाएगा। आज हम आपको बताएंगे कि इस मर्जर का डिपॉजिटर और देनदार के लिए क्या मतलब है?