Move to Jagran APP

Aadhaar virtual ID क्या है, कैसे करें इस्तेमाल; जेनरेट करना है चुटकियों का काम

आधार कार्ड का इस्तेमाल बहुत से कामों में होता है। लेकिन क्या आप जानते बिना आधार नंबर के भी आधार कार्ड वाला किया जा सकता है। जी हां इसके लिए आपको वर्चुअल आईडी की जरूरत होगी।आधार कार्ड में वर्चुअल आईडी एक 16 डिजिट का नंबर होता है। इस वर्चुअल आईडी को आधार नंबर की जगह ऑथेंटिकेशन और ई-केवाईसी के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Wed, 31 Jul 2024 08:36 AM (IST)
Hero Image
आधार वर्चुअल आईडी क्या है, कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आधार कार्ड भारतीय नागरिकों की पहचान से जुड़ा सरकारी डॉक्यूमेंट है। हर दूसरे काम में आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। क्या आप भी जरूरत पड़ने पर आधार नंबर देते हैं, अगर हां तो आज के बाद हर काम के लिए आधार नंबर देने की जरूरत नहीं होगी। बहुत से काम बिना आधार नंबर से हो जाएंगे। इसके लिए आपको वर्चुअल आईडी की जरूरत भर होगी।

आधार कार्ड होल्डर की वर्चुअल आईडी

आधार कार्ड में वर्चुअल आईडी एक 16 डिजिट का नंबर होता है। इस वर्चुअल आईडी को आधार नंबर की जगह ऑथेंटिकेशन और ई-केवाईसी के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, यह एक टेम्प्रररी नंबर होता है। वर्चुअल आईडी के जरिए किसी भी आधार कार्ड होल्डर का आधार नंबर नहीं पता किया जा सकता है। आधार कार्ड की इस वर्चुअल आईडी का इस्तेमाल एक आधार कार्ड होल्डर अलग-अलग कामों में कर सकता है।

वर्चुअल आईडी इन कामों में आएगी काम

  • बैंक खाता खुलवाना
  • सरकारी सेवाओं के लिए आवेदन करना
  • ई-केवाईसी प्रॉसेस
  • आधार पीवीसी कार्ड या ई-आधार डाउनलोड करना
  • सरकारी सब्सिडी का लाभ उठाना
  • पासपोर्ट के लिए तुरंत आवेदन करना
  • नई बीमा पॉलिसी खरीदना
ये भी पढ़ेंः Aadhaar Address Update: बिजली-पानी, गैस कनेक्शन के बिल से आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट हो जाएगा; बस 3 महीने हो पुराना

आधार कार्ड की वर्चुअल आईडी जनरेट करना

ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए

  • सबसे पहले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की ऑफिशियल वेबसाइट पर आना होगा।
  • अब यहां हिंदी या इंग्लिश में अपनी सुविधा के मुताबिक, भाषा को सेलेक्ट करना होगा।
  • अब वेबसाइट पर नीचे की ओर Aadhaar Services में Virtual ID (VID) Generator पर क्लिक करना होगा।
  • अब आधार कार्ड नंबर और कैप्चा एंटर करना होगा।
  • अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को एंटर करना होगा।
  • अब स्क्रीन पर आपको आपकी वर्चुअल आईडी दिख जाएगी।
  • इस वर्चुअल आईडी को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भी भेज दिया जाता है।

SMS के जरिए

ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा, आप फोन से एसएमएस कर भी वर्चुअल आईडी पा सकते हैं। इसके लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से RVID के साथ आधार नंबर की लास्ट 4 डिजिट टाइप कर 1947 पर भेजना होगा। उदाहरण के लिए अगर आधार कार्ड की लास्ट 4 डिजिट 4565 है तो मैसेज का टैक्सट RVID 4565 होना चाहिए।