Move to Jagran APP

Add-on Credit Cards के मिलते हैं कई फायदे, लेकिन रिस्क को लेकर इन बातों का रखें खास ध्यान

एड-ऑन क्रेडिट कार्ड एडिशनल क्रेडिट कार्ड होते हैं। एड-ऑन क्रेडिट कार्ड सेकेंडरी या सप्लीमेंट्री क्रेडिट कार्ड होते हैं। प्राइमरी कार्ड होल्डर इन कार्डस को अपने परिवार के सदस्यों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। प्राइमरी कार्ड होल्डर एड-ऑन क्रेडिट कार्ड को अपने बच्चों लाइफ पार्टनर और माता-पिता के लिए ले सकते हैं। इस कार्ड के फायदे प्राइमरी कार्ड जैसे ही होते हैं।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Sun, 21 Jan 2024 05:00 PM (IST)
Hero Image
Add-on Credit Cards से जुड़ा है रिस्क, इन बातों का रखें खास ध्यान
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली । एड-ऑन क्रेडिट कार्ड (Add-on Credit Cards) के कई फायदे मिलते हैं। हालांकि, कार्ड का लापरवाही से इस्तेमाल किया जाए तो यह नुकसान का सौदा हो सकता है। 

Add-on Credit Cards क्या होता है

एड-ऑन क्रेडिट कार्ड एडिशनल क्रेडिट कार्ड होते हैं। एड-ऑन क्रेडिट कार्ड सेकेंडरी या सप्लीमेंट्री क्रेडिट कार्ड होते हैं। प्राइमरी कार्ड होल्डर इन कार्डस को अपने परिवार के सदस्यों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

प्राइमरी कार्ड होल्डर एड-ऑन क्रेडिट कार्ड को अपने बच्चों, लाइफ पार्टनर और माता-पिता के लिए ले सकते हैं। इस कार्ड के फायदे प्राइमरी कार्ड जैसे ही होते हैं।

हालांकि, इस तरह के कार्ड के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो कार्ड से जुड़े रिस्क को भी ध्यान में रखना जरूरी हो जाता है।

Add-on Credit Cards को लेकर इन बातों का रखें ध्यान

प्राइमरी कार्ड होल्डर का क्रेडिट स्कोर

एड-ऑन क्रेडिट कार्ड के साथ खर्चों से जुड़ी सारी जिम्मेदारी प्राइमरी कार्ड होल्डर की होती है। ऐसे में अगर सेकेंडरी यूजर द्वारा टाइम से पेमेंट नहीं की जाती है या पेमेंट को लेकर कोई गलती होती है तो इसका असर प्राइमरी कार्ड होल्डर पर पड़ता है।

सेकेंडरी कार्ड होल्डर की गलतियों की वजह से प्राइमरी कार्ड होल्डर का क्रेडिट स्कोर तक खराब हो सकता है।

खर्चों की लिमिट

एड-ऑन क्रेडिट कार्ड के साथ प्राइमरी कार्ड होल्डर के पास सेकेंडरी कार्ड से जुडे़ ट्रांजेक्शन को मैनेज करने की सुविधा होती है।

ऐसे में अगर आप प्राइमरी कार्ड होल्डर हैं तो खर्चों को मैनेज करने के लिए खर्च की लिमिट जरूर तय करें।

ये भी पढ़ेंः Guaranteed Income Plan: FD से बेहतर है गारंटीड इनकम प्लान, इमरजेंसी में मिलता है लोन

कार्ड के लिए कब न करें अप्लाई

अगर आप एक सही यानी खर्चों को मैनेज करने वाले सेकेंडरी कार्ड धारक को चुनते हैं तो इस कार्ड के फायदे लिए जा सकते हैं। वहीं, सेंकेडरी कार्ड होल्डर बेफिजूल के खर्चे करता है तो यह कार्ड आपके लिए सही नहीं होगा।

ऐसे में इस तरह का कार्ड जरूरत पड़ने पर सावधानी के साथ ही इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।