Cardless Cash Withdrawal: कार्ड की सेफ्टी के साथ निकालें कैश, ATM Card की नहीं होगी कोई जरूरत
Cardless Cash Withdrawal कई बार जल्दबाजी में हम अपना एटीएम कार्ड या फिर पर्स घर पर भूल जाते हैं। ऐसे में अगर पैसों की जरूरत पड़ती है तो हम ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा अगर कैश की जरूरत है तो आप कार्डलेस कैश विड्रॉ के ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि इस सर्विस के जरिये कैसे कैश निकाल सकते हैं?
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Thu, 28 Sep 2023 07:30 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। कई बार ऐसा होता है कि हमें पैसों की जरूरत पड़ती है पर हमारे पास एटीएम कार्ड नहीं होता है। ऐसे में परेशान होना बनता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप बिना कार्ड के भी एटीएम से कैश निकाल सकते हैं। कई बैंक अपने ग्राहक को यह सुविधा देते हैं।
देश के केंद्रीय बैंक यानी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ग्राहकों की सुविधा के लिए यूपीआई और ऑटोमेटेड टेलर मशीनों (ATM) में बिना कार्ड के कैश विड्रॉ करने की सुविधा दे दी है। इसका मतलब है कि अब एटीएम से कैश निकालने के लिए क्रेडिट कार्ड (Credit Card) और डेबिट कार्ड (Debit Card) की जरूरत नहीं पड़ेगी। आइए, सबसे पहले जानते हैं कि कार्डलेस विड्रॉ क्या होता है?
कार्डलेस कैश विड्रॉ क्या है?
कार्डलेस कैश विड्रॉ एटीएम से पैसे निकालने का आसान तरीका है। इसमें आप बिना क्रेडिट और डेबिट कार्ड के आसानी से कैश विड्रॉ कर सकते हैं। हम देश के कई राज्यों में इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए आपके पास रजिस्टर्ड फोन नंबर होना आवश्यक है। आपके फोन पर एक ओटीपी आएगी , इसकी मदद से आप आसानी से पेमेंट कर सकते हैं। आइए, जानते हैं कि एटीएम से बिना कार्ड के पैसे कैसे निकाले?
ये भी पढ़ें - क्या रख सकते हैं एक से ज्यादा Credit Card, जानिए क्या है इसके फायदे और नुकसान
कार्डलेस कैश का प्रोसेस
- आप डायरेक्ट एटीएम पर जाकर कार्डलेस कैश विड्रॉल के ऑप्शन को सिलेक्ट कर सकते हैं।
- इसके बाद आपको एटीएम स्क्रीन पर शो हो रहे यूपीआई कैश के विकल्प को सिलेक्ट करना है।
- अब आप अमाउंट दर्ज करें।
- इसके बाद आपको अपने फोन पर बैंक का ऐप ओपन करना है।
- यहां आपको यूपीआई पिन पर हां या नहीं में से कोई एक सिलेक्ट करना है।
- इसके बाद आप एटीएम से कैश कलेक्ट कर सकते हैं।
मोबाइल ऐप से निकालें कैश
- आप बैंक के मोबाइल ऐप से भी कैश निकाल सकते हैं। इसके लिए बैंक के मोबाइल ऐप को ओपन करें।
- अब आप एटीएम सर्विस या फिर कार्डलेस विड्रॉल में से कोई एक ऑप्शन को सिलेक्ट करना चाहिए।
- अब आप अमाउंट दर्ज करें।
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर पर पिन आएगा।
- अब आप अपने ट्रांजेक्शन को कन्फर्म करें।
- आपको एटीएम पर जाकर कार्डलेस विड्रॉल विकल्प को सिलेक्ट करना चाहिए।
- अब आप अमाउंट भरें और पिन दर्ज करें।
- इसके बाद आप आसानी से कैश कलेक्ट कर सकते हैं।
फ्रॉड से बचें
आज के समय में कई तरह के फ्रॉड हो रहे हैं। आपको इस तरह के फ्रॉड से हमेशा खुद को बचाना चाहिए। कार्डलेस विड्रॉ में भी आपके साथ फ्रॉड भी हो सकता है। ऐसे में आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इस तरह की पेमेंट करते समय कोई भी आपके पिन को नोट ना करें ना ही फोटो लें। इसके अलावा आप कार्डलेस विड्रॉ के लिए एक लिमिट तय करें। उदाहरण के तौर पर आप कार्डलेस कैश निकासी के लिए 10,000-25,000 रुपये प्रति दिन की सीमा निर्धारित करें।
ये भी पढ़ें - Credit Card का इस्तेमाल करते समय कभी न करें ये गलतियां, कम हो सकती है क्रेडिट लिमिट