Move to Jagran APP
Featured story

ITR फाइलिंग के लिए क्यों जरूरी है Form 26AS, क्या है इसे डाउनलोड करने का प्रोसेस?

Form 26AS For ITR Filing इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए फॉर्म 26AS जरूरी दस्तावेजों में से एक है। इस फॉर्म को इनकम टैक्स जारी करता है और इससे आपकी आईटीआर फाइल करने की मुश्किल काफी हद तक आसान हो जाती है। इसमें ऐसी डिटेल होती हैं जिन्हें खोजने में आपको शायद घंटों लग जाएंगे। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Suneel Kumar Edited By: Suneel Kumar Published: Sun, 16 Jun 2024 08:00 AM (IST)Updated: Sun, 16 Jun 2024 08:00 AM (IST)
फॉर्म 26AS इनकम टैक्स फाइल करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है। टैक्सपेयर डेडलाइन निकलने से पहले अपना आईटीआर भरने की तैयारी में जुटे हैं। लेकिन, आईटीआर भरने से पहले कई तकनीकी चीजों का ख्याल रखना पड़ता है, ताकि बाद में आपके इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का नोटिस न आए।

अगर आप इनकम टैक्स नोटिस से बचना चाहते हैं, तो आपको फॉर्म 26 एएस (Form 26AS) के बारे में जरूर पता होना चाहिए। इस फॉर्म को इनकम टैक्स विभाग आईटीआर फाइल करने के लिए जारी करते हैं। आइए जानते हैं कि ये फॉर्म क्या है, इसे भरने की क्यों जरूरत है, टैक्सपेयर को यह कहां से मिलता है और इसके लिए क्या प्रोसेस फॉलो करना पड़ता है।

फॉर्म 26 एएस क्या है?

फॉर्म 26AS इनकम टैक्स फाइल करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसे टैक्स क्रेडिट स्टेटमेंट फॉर्म भी कहते हैं। इसमें टैक्सपेयर की टैक्स से जुड़ी ज्यादातर जानकारियां होती हैं। जैसे कि आय, खर्च, कंपनी और बैंक डिटेल। आपकी अचल संपत्ति की जानकारी भी इसमें होती है। अगर आपने म्यूचुअल फंड या शेयर मार्केट में कोई निवेश किया है, तो उसका पता भी इस फॉर्म से चल जाता है।

क्यों जरूरी है फॉर्म 26AS

फॉर्म 26AS से आप अपनी टैक्स लायबिलिटी यानी टैक्स देनदारी को आसानी से कैलकुलेट कर सकते हैं।

इसमें टैक्स डिडक्शन एट सोर्स (TDS) औक अडवांस टैक्स (Advance Tax) की जानकारी होती है।

इस फॉर्म से इनकम टैक्स रिफंड और अचल संपत्ति की बिक्री पर काटे गए टैक्स की डिटेल भी मिल जाती है।

फॉर्म 26AS से आप साबित कर सकते हैं कि आपने कितने टैक्स का भुगतान कर दिया है।

आप यह भी चेक कर सकते हैं कि आपका टैक्स समय पर सरकारी खाते में जमा हुआ है या नहीं।

कैसे करें डाउनलोड

आप Form 26AS को घर बैठे Download कर सकते हैं। इसकी स्टेप बाय स्टेप इस तरह से है।

  • ई-फाइलिंग पोर्टल https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर जाएं।
  • यूजर आईडी, PAN कार्ड, नाम, पसवॉर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन करें।
  • e-File टैब के Income Tax Returns में जाकर 'View Form 26AS (Tax Credit)' पर क्लिक करें।
  • एक टीडीएस-सीपीएस पोर्टल पर खुलेगा, जिसमें पोर्टल पर एग्री करके 'Proceed' पर क्लिक करना है।
  • फिर View Tax Credit (Form 26AS / Annual Tax Statement) पर क्लिक करें।
  • एसेसमेंट वर्ष और व्यू टाइप यानी कि HTML या टेक्स्ट चुनें और फिर 'View/Download' पर क्लिक करें।
  • इसे डाउनलोड करने के लिए View As में HTML चुनकर ‘Export as PDF' पर क्लिक करें।

यह भी पढें : Bank account में कितना पैसा रखने की है छूट? इनकम टैक्स विभाग ने पकड़ा, तो क्या होगा?

 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.