PM Kisan 17th Installment: 9.26 करोड़ से ज्यादा किसानों के घर आई खुशियां, Kisan-eMitra से पूछें मन में आए सवाल
प्रधानमंत्री मोदी आज पीएम किसान सम्मान निधि (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi ) योजना की 17वीं किस्त जारी कर चुके हैं। अगर आपके मन में भी इस योजना को लेकर सवाल हैं तो आप Kisan-eMitra का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा किसानों के लिए एक एआई चैटबॉट की सुविधा है। जिससे हिंदी में सवाल पूछे जा सकते हैं।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी आज पीएम किसान सम्मान निधि (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi ) योजना की 17वीं किस्त योजना में रजिस्टर्ड किसानों के खाते में ट्रांसफर कर चुके हैं।
पीएम मोदी पीएम किसान की इस किस्त को 18 जून को वाराणासी, उत्तरप्रदेश से हस्तांतरित किया गया है। इस योजना के तहत आज देश के 9.26 करोड़ से ज्यादा किसानों को कुल 20 हजार करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए हैं।
देश के गरीब किसानों के लिए लाई गई योजना को लेकर किसानों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं। ऐसे में इन सवालों को किससे पूछा जाए, सवाल गूगल से भी पूछे जा सकते हैं, लेकिन यहां कई वेबसाइट खुल जाती हैं।
ऐसे में सवालों के सही जवाब को लेकर विश्वसनीयता जरूरी हो जाती है। किसानों की इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए सरकार किसान-eमित्र की सुविधा पेश करती है। इस योजना से जुड़े सवालों का सटीक जवाब किसान-eमित्र से लिया जा सकता है।
क्या है किसान-eमित्र
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने किसानों के लिए किसान ई-मित्र एक एआई चैटबॉट की सुविधा पेश की है। यह एआई चैटबॉट किसानों की डिजिटल सहायता के लिए लाया गया है।इस चैटबॉट का इस्तेमाल कर देश के किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े किसी भी सवाल को अपनी भाषा में पूछ सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः PM Kisan Yojana: आज जारी होगी पीएम किसान की 17वीं किस्त, ऐसे चेक करें आपको मिलेगा लाभ या नहीं