गलत UPI Pin कितनी बार कर सकते हैं एंटर, इस लिमिट के बाद आपका बैंक ब्लॉक कर देता है यूपीआई पेमेंट
ऑनलाइन पेमेंट के लिए यूपीआई ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की होने वाली है।क्या आप जानते हैं यूपीआई पेमेंट के लिए यूपीआई पिन याद रखना कितना जरूरी है। गलत यूपीआई पिन के साथ बैंक आपकी यूपीआई पेमेंट्स को ब्लॉक कर सकता है। अगर आप अपना यूपीआई पिन भूल जाएं तो यही सलाह दी जाती है कि आप एक नया पिन सेटअप करें।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। डिजिटल समय में हर दूसरा इंटरनेट यूजर स्मार्टफोन के जरिए पेमेंट करना पसंद करता है। यूपीआई ऐप्स के जरिए पेमेंट करना बेहद आसान है। फोन पर ऐप खोलने के साथ क्यू आर कोड स्कैन करते ही पेमेंट हो जाती है। हालांकि, ऑनलाइन पेमेंट के लिए यूपीआई पिन की भी जरूरत होती है। ऑनलाइन पेमेंट के लिए जरूरी है कि यूजर को अपना यूपीआई पिन ठीक से याद हो। अगर ऐसा नहीं होता है तो पेमेंट आगे प्रोसीड ही नहीं की जा सकती है। क्या आप जानते हैं गलत यूपीआई पिन बार-बार एंटर नहीं किया जा सकता है। गलत यूपीआई पिन एंटर करने को लेकर एक लिमिट तय की गई है। इस लिमिट के खत्म होने के बाद आपका बैंक यूपीआई पेमेंट्स को ब्लॉक कर देता है।
यूपीआई पेमेंट्स ब्लॉक होने से क्या होता है
यूपीआई पेमेंट्स ब्लॉक होने का साफ मतलब है कि आप किसी भी ऐप के जरिए यूपीआई पेमेंट नहीं कर सकेंगे। हालांकि, यह बैंक की ओर से बार-बार गलत यूपीआई पिन एंटर करने की वजह से टेम्प्रररी ब्लॉक होता है।
कितनी बार एंटर कर सकते हैं गलत यूपीआई पिन
गलत यूपीआई पिन एंटर करने को लेकर गूगल पे का कहना है कि यूजर केवल तीन बार ही गलत यूपीआई पिन एंटर कर सकता है। तीन बार से ज्यादा यूपीआई पिन एंटर किया जाता है तो यूपीआई पेमेंट अगले 24 घंटों के लिए ब्लॉक कर दी जाती है। यानी स्मार्टफोन यूजर ठीक 24 घंटे बाद ही सही यूपीआई पिन एंटर करने के साथ पेमेंट कर सकेगा।ये भी पढ़ेंः UPI Users की संख्या में हो रही जबरदस्त बढ़ोतरी, 20.1 ट्रिलियन रुपये तक पहुंचा ट्रांजेक्शन अमाउंट
यूपीआई पिन याद न आए तो क्या करें
स्मार्टफोन यूजर को सलाह दी जाती है कि अगर वह अपना यूपीआई पिन भूल गया तो बार-बार गलत पिन एंटर करने से बचे। गलत पिन एंटर करने से बेहतर है कि रिसेट पिन के ऑप्शन पर जाया जाए। रिसेट पिन का मतलब होगा कि आपको एक बार फिर से अपने डेबिट/ ATM कार्ड की डिटेल्स शेयर करनी होगीं। इसके बाद ही आप एक नया पिन सेट कर सकेंगे।