Move to Jagran APP

पीएम मुद्रा योजना क्या है? किस-किस काम के लिए मिलेगा पैसा? कौन ले सकता है लाभ? जानें सबकुछ

भारत सरकार की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) का उद्देश्य गैर-कॉर्पोरेट और गैर-कृषि लघु/सूक्ष्म उद्यमों को लोन देना है। इसके तहत अधिकतम 10 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है। इसमें तीन श्रेणियों के लोन उपलब्ध हैं।

By Lakshya KumarEdited By: Updated: Mon, 11 Apr 2022 07:07 AM (IST)
Hero Image
पीएम मुद्रा योजना क्या है? किस-किस काम के लिए मिलेगा पैसा? कौन ले सकता है लाभ? जानें सबकुछ
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई), केंद्र सरकार की योजना है। इसका उद्देश्य गैर-कॉर्पोरेट और गैर-कृषि लघु/सूक्ष्म उद्यमों को 10 लाख रुपये तक की लोन सुविधा देना है। पीएम मोदी ने 8 अप्रैल, 2015 को इसकी शुरुआत की थी। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, तब से 7 सालों में योजना के तहत 18.60 लाख करोड़ रुपये का लोन बांटा जा चुका है। इसके लिए कुल 34.42 करोड़ से अधिक लोन खाते खोले गए हैं।

तीन श्रेणियों का लोन

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत बैंक, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (एनबीएफसी) और लघु वित्तीय संस्थान (एमएफआई) आदि के माध्यम से 10 लाख रुपये तक के लोन की सुविधा है। यह लोन तीन श्रेणियों- 'शिशु', 'किशोर' और 'तरुण' में दिया जाता है।

  1. शिशु लोन: 50,000 रुपये तक का होता है।
  2. किशोर लोन: 50,000 रुपये से अधिक और 5 लाख रुपये से कम का होता है।
  3. तरुण लोन: 5 लाख रुपये से अधिक और 10 लाख रुपये तक का होता है।
किन कामों के लिए दिया जाता है लोन?

पीएमएमवाई के तहत विनिर्माण, व्यापार और सेवा क्षेत्रों तथा कृषि से संबद्ध कार्यों, जैसे- मुर्गी पालन, डेयरी, मधुमक्खी पालन आदि के लिए लोन दिए जाते हैं।

कितनी होती है ब्याज दर?

आरबीआई के दिशा-निर्देशों के अनुसार, ब्याज दर ऋण देने वाले संस्थानों द्वारा तय की जाती है। कार्यशील पूंजी सुविधा के मामले में उधार लेने वाले के ऋण पर एक दिन बीतने के बाद से ही ब्याज लगाया जाता है।

कौन ले सकता है लोन?

गैर-कृषि क्षेत्र की आय-अर्जक गतिविधि जैसे विनिर्माण, प्रसंस्करण, व्यापार अथवा सेवा क्षेत्र के वाली व्यवसाय योजना वाला भारत का कोई भी नागरिक, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) के अन्तर्गत मुद्रा ऋण के लिए अप्लाई कर सकता है।

इसके लिए कोई भी व्यक्ति, स्त्री या पुरुष, स्वामित्व-आधारित प्रतिष्ठान, भागीदारी फर्म, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी अथवा अन्य निकाय आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए लोन देने वाले बैंक या एजेंसी की शर्तों का पालन करना होगा है।